28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JIO Airtel ने कर ली तैयारी, अब Apple Samsung की बारी, जानें आपके फोन को कब मिलेगा 5G Update

पीएम मोदी ने एक अक्टूबर को देश में 5जी सेवा की शुरुआत का ऐलान किया था और एयरटेल-जियो जैसी कंपनियों ने कुछ शहरों में यह सेवा उपलब्ध कराने की बात कही थी. लेकिन खराब नेटवर्क और स्मार्टफोन कंपनियों के सॉफ्टवेयर को 5जी सेवाओं के अनुकूल बनाने में देरी से इन शहरों में अधिकांश लोग 5जी सेवाओं से वंचित हैं.

Samsung Apple Smartphone Software Update: बेहद तेज इंटरनेट सुविधा वाले 5जी नेटवर्क को जल्द से जल्द अपनाने के सरकार के जोर के बाद अब स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनियां- सैमसंग और ऐपल, भारत में अपने 5जी अनुकूल फोन का सॉफ्टवेयर नवंबर-दिसंबर में अपडेट करेंगी.

यूजर्स को नहीं मिल पा रहा 5जी का लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अक्टूबर को देश में 5जी सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की थी और भारती एयरटेल तथा रिलायंस जियो जैसे अग्रणी दूरसंचार कंपनियों ने चुनिंदा शहरों में यह सेवा उपलब्ध कराने की योजना बतायी थी. लेकिन खराब नेटवर्क और स्मार्टफोन कंपनियों के सॉफ्टवेयर को 5जी सेवाओं के अनुकूल बनाने में देरी करने से इन शहरों में अधिकांश लोग 5जी सेवाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं.

Also Read: JIO Vs Airtel 5G Speed Test: जियो या एयरटेल, किस नेटवर्क की स्पीड ज्‍यादा?

ऐपल के इन आईफोन्स को मिलेगा 5जी सपोर्ट

ऐपल ने बताया है कि आईफोन यूजर्स के लिए वह दिसंबर से 5जी सॉफ्टवेयर अपडेट शुरू कर देगी. यह सुविधा आईफोन 14, आईफोन 13, आईफोन 12 और आईफोन एसई में उपलब्ध होगी. कंपनी ने कहा कि आईफोन यूजर्स को सर्वश्रेष्ठ 5जी अनुभव जल्द से जल्द दिलाने के लिए वह भारत में अपने पार्टनर्स के साथ काम कर रही है. उसने कहा कि नेटवर्क वेरिफिकेशन और गुणवत्ता एवं प्रदर्शन का परीक्षण पूरा हो चुका है.

सैमसंग कब तक अपडेट करेगी 5जी डिवाइसेज?

वहीं, दक्षिण कोरिया की हैंडसेट मेकर सैमसंग ने कहा है कि नवंबर के दूसरे हफ्ते तक वह सभी 5जी गैजेट्स को अपडेट कर देगी. सैमसंग इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, हम अपने कैरियर पार्टनर्स के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और नवंबर, 2022 के मध्य तक हमारे 5जी डिवाइसेज में ओटीए अपडेट शुरू करने के लिए तैयार हैं.

क्या चाहती है सरकार?

सरकार चाहती है कि कंपनियां जल्द से जल्द 5जी के लिए तैयार हो जाएं क्योंकि इससे न केवल बेहद तेज इंटरनेट मिलेगा, बल्कि आर्थिक प्रगति की रफ्तार बढ़ने के साथ-साथ रोजगार सृजन भी होगा. भारत में लाखों लोगों के पास 5जी के लिए तैयार फोन हैं, लेकिन वे सेवाओं का संतोषजनक तरीके से लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. जिसे देखते हुए दूरसंचार विभाग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्मार्टफोन कंपनियों और दूरसंचार संचालकों के साथ बैठक की है. (इनपुट : भाषा)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें