19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5G In India: इन शहरों में मिलेगी सबसे पहली 5G सर्विस, क्या आपने देखी यह लिस्ट?

5G स्पेक्ट्रम नीलामी कुछ ही समय पहले समाप्त हुई. इस नीलामी में Reliance Jio, Bharti Airtel, Vodafone Idea और Adani Group ने हिस्सा लिया था. बता दें नीलामी में सबसे ज्यादा बोली Reliance Jio ने लगायी और सबसे ज्यादा स्पेक्ट्रम भी अपने नाम किया.

5G In India: भारत में 5G के आने की तैयारी पूरे जोरों-शोरों से चल रही है. सभी कंपनियों को स्पेक्ट्रम आवंटित कर दिए गए हैं. स्पेक्ट्रम की नीलामी को खत्म हुए करीबन डेढ़ महीनों का समय हो चुका है. इस नीलामी में सबसे ज्यादा बोली रिलायंस जियो ने लगायी और सबसे ज्यादा स्पेक्ट्रम भी खरीदे हैं. स्पेक्ट्रम के आवंटित होने के बाद सभी टेलीकॉम कंपनियों में भारत में इस सर्विस को लाने की होड़ मची हुई है. अब देखने वाली बात होगी की कौन सी कंपनी इसमें बाजी मार पाती है. रिपोर्ट्स की मानें तो Reliance Jio और Airtel देश में अपने 5G सर्विस को इसी महीने के अंत तक भारत में लॉन्च कर सकता है. इस स्टोरी में हम आपको 5G सर्विस से जुड़ी सभी चीजें विस्तार से बताने वाले हैं.

4G की तुलना में कितनी तेज होगी 5G

4G और 5G सर्विस के स्पीड की अगर तुलना आपस में की जाए तो 5G की स्पीड 10 गुना तक ज्यादा तेज होने की उम्मीद है. देश में 5G आने के बाद आपका इंटरनेट इस्तेमाल करने का अनुभव पूरी तरह से ही बदल जाएगा. बड़े से बड़े फाइल्स मिनटों में अपलोड/डाउनलोड हो सकेंगे। बता दें भारत सरकार 29 सितंबर को इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) के उद्घाटन के अवसर पर आधिकारिक तौर पर 5G सर्विसेज लॉन्च कर सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी देश में जितनी जल्दी हो सके 5G सर्विसेज लॉन्च करने की बात कही है.

Also Read: Reliance Jio 5G इस दिन होगा भारत में लॉन्च, जानें पूरी डीटेल्स
Reliance Jio और Airtel के बीच सबसे बड़ी टक्कर

5G सर्विस को देश में लाने के लिए Reliance Jio और Airtel काफी तेजी से काम कर रहे हैं. इन दोनों ही कंपनियों के बीच सबसे जोरदार टक्कर भी होने वाली है. Reliance Jio ने अपने 5G सर्विस को AGM मीटिंग के दौरान लॉन्च करने की बात कही है तो दूसरी तरफ Airtel ने देश में अपने 5G सर्विस को महीने क अंत में हो रहे IMC के मीटिंग के दौरान लॉन्च करने की बात कही है. अब यह देखने वाली बात होगी कि इन दोनों ही कंपनियों में से देश में सबसे पहले 5G सर्विस लॉन्च करने में कौन सफल होती है.

देश में इन 5G बैंड्स को मिली मंजूरी

भारत में सरकार ने कुल 12 5G बैंड्स को मंजूरी दी है. इनमें, n71, n28, n5, n8, n3, n1, n40, n41, n78, n77, n79, n258. इनकी फ्रीक्वेंसी 600MHz से लेकर 26GHz के बीच है.

इन शहरों को मिलेगी सबसे पहली 5G सर्विस

देश के 13 बड़े शहरों में सबसे पहल 5G सर्विस शुरू की जाने वाली है. इन शहरों की सूची में मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चानीगढ़, चेन्नई, गांधीनगर, गुरुग्राम, लखनऊ, कोलकाता, जामनगर और हैदराबाद शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें