17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Highest Paid YouTuber: 9 साल के Ryan Kaji ने एक साल में YouTube से कमाए 220 करोड़ रुपये

Ryan Kaji, Highest Paid YouTuber: 9 साल के यूट्यूबर रेयान काजी YouTuber Ryan Kaji ने यूट्यूब चैनल से सबसे ज्यादा कमाई करने की उपलब्धि हासिल की है. हाल ही में Forbes मैग्जीन की ओर से जारी लिस्ट में रेयान काजी को यूट्यूब चैनल पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले लोगों की सूची में टॉप पर रखा गया है.

Ryan Kaji, Highest Paid YouTuber: 9 साल के यूट्यूबर रेयान काजी YouTuber Ryan Kaji ने यूट्यूब चैनल से सबसे ज्यादा कमाई करने की उपलब्धि हासिल की है. हाल ही में फोर्ब्स मैग्जीन की ओर से जारी लिस्ट में रेयान काजी को यूट्यूब चैनल पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले लोगों की सूची में टॉप पर रखा गया है.

फोर्ब्स मैग्जीन ने जो लिस्ट जारी की है, उसके अनुसार रेयान ने इस साल अपने यूट्यूब चैनल से 29.5 मिलियन डॉलर यानी भारतीय मुद्रा में लगभग 220 करोड़ रुपये की कमाई की है. फोर्ब्स के अनुसार, साल 2019 और 2018 में भी रेयान वीडियो प्लेटफॉर्म से कमाने वाले लोगों की सूची में टॉप पर थे. साल 2019 में रेयान ने 26 मिलियन डॉलर और 2018 में उन्होंने यूट्यूब चैनल से 22 मिलियन डॉलर कमाए थे.

रेयान काजी का असली नाम रेयान गुआन Ryan Guan है. उनके चैनल का नाम रेयान वर्ल्ड Ryan’s World है, जिसे साल 2015 में रेयान के पैरेंट्स ने लॉन्च किया था. उस समय रेयान की उम्र सिर्फ 4 साल थी. उस समय भी 22.9 मिलियन सब्सक्राइबर थे. फिलहाल 9 साल के रेयान काजी 12 बिलियन व्यूज और 41.7 मिलियन सस्ब्सक्राइबर्स के साथ लगातार तीसरे साल यूट्यूब पर सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली शख्सीयत बने हैं.

रेयान खिलौने की अनबॉक्सिंग और उसे खेलते हुए एक छोटा सा वीडियो बनाते हैं, जिन्हें उनके माता-पिता यूट्यूब पर अपलोड करते हैं. उनके यूट्यूब चैनल रेयान वर्ल्ड को शुरुआत में रेयान टॉयज रीव्यू Ryan ToysReview के नाम से जाना जाता था. एनालिटिकल वेबसाइट सोशल ब्लेड के अनुसार, रेयान के अधिकतर वीडियो के एक बिलियन से ज्यादा व्यूज हैं.

Also Read: YouTube को ऑनलाइन शॉपिंग हब बनाने की तैयारी में Google, ये है पूरा गेम प्लान
Also Read: Tiktok की तरह अब YouTube पर भी बना सकेंगे शॉर्ट वीडियो, Google लाया नया ऐप
Also Read: 1 जनवरी से महंगा होगा UPI से लेनदेन? Paytm, PhonePe, Google Pay यूजर्स के लिए जरूरी खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें