19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aarogya Setu App हुआ ओपन सोर्स, खामी निकालने वाले को मिलेगा 1 लाख रुपये का इनाम

Aarogya Setu App, arogya setu app, Open Source, Bug Bounty Program, One Lakh Reward, Government of India, Coronavirus Tracking app, tech news in hindi: कोरोना वायरस महामारी से बचाव और जागरूकता के लिए भारत सरकार ने अप्रैल माह में आरोग्य सेतु ऐप को लॉन्च किया था. वहीं, अब केंद्र सरकार ने आरोग्य सेतु के एंड्रॉयड वर्जन का सोर्स कोड पब्लिक कर दिया है.

Aarogya Setu Becomes Open Source App Now: कोरोना वायरस महामारी से बचाव और जागरूकता के लिए भारत सरकार ने अप्रैल माह में आरोग्य सेतु ऐप को लॉन्च किया था. वहीं, अब केंद्र सरकार ने आरोग्य सेतु के एंड्रॉयड वर्जन का सोर्स कोड पब्लिक कर दिया है.

बता दें कि आरोग्य सेतु ऐप के 90 फीसदी यूजर्स एंड्रॉयड यूजर्स ही हैं. इसी के साथ ओपन सोर्स होने वाला यह दुनिया का पहला सरकारी ऐप बन गया है. इस बात की घोषणा हाल ही में नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने की है.

Also Read: Aarogya Setu IVRS: अब फीचर फोन और लैंडलाइन यूजर्स को भी मिलेगी कोरोना की काउंसलिंग

ओपन सोर्स होने का मतलब है कि दुनिया का कोई भी डेवलपर यह जान सकता है कि आरोग्य सेतु में कौन-कौन सी जानकारी स्टोर हो रही है और ऐप आपके फोन में क्या कर रहा है.

ऐप का सोर्स कोड जारी होने के बाद अब सिक्योरिटी टेस्ट करने वाले डेवेलपर्स और हैकर्स इस ऐप को बेहतर तरीके से टेस्ट कर पायेंगे. इस ऐप की खामियां और खूबियां निकल कर सामने आयेंगी, जिससे इस ऐप को प्राइवेसी के लिहाज से बेहतर किया जा सकेगा.

Also Read: Aarogya Setu Hacked? हैकर ने बताया- सेना, संसद और PMO में कितने लोग कोरोना संक्रमित

आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप आरोग्य सेतु की प्राइवेसी को लेकर शुरू से ही बवाल मचा हुआ है. कई बड़े एथिकल हैकर्स ने भी ऐप की प्राइवेसी पर सवाल उठाये हैं लेकिन बावजूद इसके महज 41 दिनों में 10 करोड़ लोगों ने आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड किया है. आरोग्य सेतु ऐप 12 भाषाओं में उपलब्ध है.

Also Read: Aarogya Setu App कैसे खोज निकालता है आपके आसपास का कोरोना मरीज?

यही नहीं, सरकार ने ऐप में बग को खोजने के लिए बग बाउंटी प्रोग्राम भी लॉन्च किया है जिसके तहत आरोग्य सेतु ऐप में कोई बग खोजने पर एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. सरकार ने सभी डेवलपर्स का स्वागत करते हुए कहा कि ऐप को लेकर अगर उनके मन में कोई सवाल है, कोई कमी है या फिर कोई सुझाव है तो उसका स्वागत है.

Also Read: How To Install Aarogya Setu App: जानिए कैसे आपको कोरोना से अलर्ट करता है आरोग्य सेतु ऐप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें