9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aarogya Setu Hacked? हैकर ने बताया- सेना, संसद और PMO में कितने लोग कोरोना संक्रमित

Aarogya Setu App Hacked ! हाल ही में फ्रांस के एक हैकर और साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट इलियट एल्डर्सन ने दावा किया था कि आरोग्य सेतु ऐप की सुरक्षा में खामियां हैं. अब इलियट एल्डर्सन ने आरोग्य सेतु ऐप को हैक करने का दावा करते हुए ट्वीट किया है कि प्रधानमंत्री कार्यालय, सेना, गृह मंत्रालय में कितने लोगों की तबीयत ठीक नहीं है. और यह जानकारी उन्हें आरोग्य सेतु ऐप से ही मिली है.

Aarogya Setu App Hacked ! सरकार ने हाल ही में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बनाये गए कोरोना वायरस ट्रैकिंग मोबाइल ऐप आरोग्य सेतु को सरकारी और प्राइवेट जॉब करने वालों के लिए इस ऐप को डाउनलोड करना अनिवार्य कर दिया है. लेकिन बीच-बीच में इसपर प्राइवेसी लीक होने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.

हाल ही में फ्रांस के एक हैकर और साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट इलियट एल्डर्सन ने दावा किया था कि आरोग्य सेतु ऐप की सुरक्षा में खामियां हैं. अब इलियट एल्डर्सन ने आरोग्य सेतु ऐप को हैक करने का दावा करते हुए ट्वीट किया है कि प्रधानमंत्री कार्यालय, सेना, गृह मंत्रालय में कितने लोगों की तबीयत ठीक नहीं है. और यह जानकारी उन्हें आरोग्य सेतु ऐप से ही मिली है.

Also Read: Aarogya Setu App को हैक करने की साजिश, जानिए क्या हुआ जब फ्रेंच हैकर्स ने किया हमला

इलियट एल्डर्सन ने ट्वीट करके कहा है कि आरोग्य सेतु ऐप एक ओपन सोर्स ऐप है. इस हैकर ने यह भी दावा किया है कि पीएमओ ऑफिस में पांच लोगों की तबीयत खराब है और भारतीय सेना के मुख्यालय में दो लोग अस्वस्थ हैं और संसद में एक शख्स कोरोना से संक्रमित है और गृह मंत्रालय में तीन लोग संक्रमित हैं.

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट इलियट एल्डर्सन ने दावा किया है कि आरोग्य सेतु ऐप की सुरक्षा में खामियां हैं, वहीं अब इलियट एल्डर्सन ने आरोग्य सेतु ऐप को हैक करने का दावा किया है.

Also Read: Aarogya Setu App कैसे खोज निकालता है आपके आसपास का कोरोना मरीज?

बताते चलें कि आरोग्य सेतु ऐप पर विपक्ष के सवालों और आरोपों को केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने निराधार बताया है. केंद्रीय आईटी मंत्री प्रसाद ने कहा कि यह ऐप डाटा और निजता की सुरक्षा के मामले में बहुत मजबूत है. प्रसाद ने कहा, यह भारत का तकनीकी अविष्कार है और कोविड-19 से लड़ने में कारगर है. वहीं, आरोग्य सेतु ऐप के एडमिनिस्ट्रेशन ने हाल ही में ट्वीट किया- सभी लोगों की प्राइवेसी को देखते हुए इस ऐप को डिजाइन किया गया है. हम केवल यूजर्स की लोकेशन को ट्रेस करते हैं.

Also Read: Aarogya Setu ने किया साफ- ऐप से किसी भी यूजर की प्राइवेसी खतरे में नहीं, राहुल गांधी ने उठाए थे सवाल

मालूम हो कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी कुछ दिन पहले आरोप लगाया था कि आरोग्य सेतु ऐप एक अत्याधुनिक निगरानी प्रणाली है जिससे निजता और डाटा सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा हो रही है. प्रौद्योगिकी हमें सुरक्षित रहने में मदद कर सकती है, लेकिन नागरिकों की सहमति के बिना उन पर नजर रखने का डर नहीं होना चाहिए. राहुल ने ट्वीट में कहा था कि आरोग्य सेतु एक अत्याधुनिक निगरानी प्रणाली है जिसे एक निजी ऑपरेटर को आउटसोर्स किया गया है और इसमें कोई संस्थागत जांच-परख नहीं है.

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए नीति आयोग द्वारा Aarogya Setu ऐप लॉन्च किया गया था. यह ऐप यूजर्स को यह बताने में मदद करता है कि उनके आस-पास कोई कोरोना संक्रमित तो नहीं है. साथ ही इस ऐप में आपको कोरोना से जुड़े कई अपडेट भी दिये गए हैं.

Also Read: How To Install Aarogya Setu App: जानिए कैसे आपको कोरोना से अलर्ट करता है आरोग्य सेतु ऐप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें