Aarogya Setu App, Latest Update, New Feature: कोविड-19 कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग आरोग्य सेतु ऐप (Aarogya Setu App) अब अपने रजिस्टर्ड यूजर्स को अपने अकाउंट परमानेंट डिलीट करने की सुविधा दे रहा है. ऐप में कुछ नये फीचर्स भी जोड़े गये हैं. अब यूजर्स ऐप के जरिये थर्ड पार्टी ऐप्स को अपने हेल्थ स्टेटस का एक्सेस दे सकते हैं. इसके अलावा, यूजर्स अब ब्लूटूथ कॉन्टैक्ट के आधार पर जोखिम स्तर का आकलन कर सकते हैं. टीम ने मुताबिक, आरोग्य सेतु ऐप पर नये बदलाव एंड्रॉयड (Android) और आईओएस (iOS) डिवाइस दोनों के लिए है.
नये बदलावों में से एक सबसे खास और नया फीचर को जोड़ा गया है, वो है थर्ड पार्टी ऐप (Third Party App) के साथ आरोग्य सेतु हेल्थ स्टेटस को शेयर करना. इस नये ऑप्शन का इस्तेमाल करने के लिए आपको सेटिंग्स में जाना होगा और फिर Aarogya Setu Status के लिए (Approval for Aarogya Setu Status) पर टैप करना होगा. यह नया फीचर बाहरी ऐप्स को आरोग्य सेतु से आपके हेल्थ स्टेटस तक पहुंचने की परमिशन देगा. हालांकि, यह सुविधा मौजूदा वक्त में केवल iOS डिवाइस पर उपलब्ध है.
इसके साथ ही एक खास फीचर है यूजर्स को आरोग्य सेतु ऐप से अपने अकाउंट को स्थायी रूप से डिलीट करने की सुविधा. यूजर्स साथ ही ऐप से अपना डेटा भी डिलीट कर सकेंगे. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आप सेटिंग्स में जाकर “डिलीट माइ अकाउंट” ऑप्शन पर जा सकते हैं, जो न केवल आपके खाते को हटाता है, बल्कि फोन से आपका ऐप डेटा भी मिट जाता है. यह सुविधा iOS डिवाइस पर delete account title के नाम में उपलब्ध है.
Also Read: Aarogya Setu App दुनिया के Top 10 Downloaded 10 मोबाइल ऐप्स में शामिल
जरूरी यह भी है कि अकाउंट और डेटा डिलीट करने वाले इस नये फीचर के जरिये यूजर्स अपना डेटा डिलीट तो कर सकते हैं. लेकिन, यह डेटा सरकारी सर्वर पर उपलब्ध रहता है. आरोग्य सेतु एंड्रॉयड वर्जन पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, सरकारी सर्वर से इस डेटा को डिलीट होने में 30 दिन का समय लगता है.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 5.0 के दौरान प्रतिबंधों ढील देने के साथ ही कोरोना वायरस के संपर्क का पता लगाने और इसके प्रसार को रोकने के लिए सभी कार्यालय जाने वालों के आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल करने पर जोर दिया था. सरकार ने कहा था, आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप्लिकेशन कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की त्वरित पहचान करने के लिए शक्तिशाली उपकरण है.
Also Read: How To Install Aarogya Setu App: जानिए कैसे आपको कोरोना से अलर्ट करता है आरोग्य सेतु ऐप
Posted By – Rajeev Kumar