Aarogya Setu IVRS, Aarogya Setu toll free IVRS facility Coronavirus: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा बनाये गये आरोग्य सेतु ऐप की सेवाएं अब फीचर फोन और लैंडलाइन यूजर्स के लिए भी आ गई हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में फीचर फोन और लैंडलाइन का इस्तेमाल करने वाले नागरिकों के लिए ‘आरोग्य सेतु आइवीआरएस’ (Aarogya Setu IVRS, Aarogya Setu Interactive Voice Response System) लॉन्च किया है. यह आरोग्य सेतु ऐप की तरह ही है, जिसे डाउनलोड करने का आग्रह सरकार नागरिकों से कर रही है. इस ऐप की मदद से आप कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगा सकते हैं और खुद को इस खतरनाक महामारी से दूर कर सकते हैं.
Also Read: How To Install Aarogya Setu App: जानिए कैसे आपको कोरोना से अलर्ट करता है आरोग्य सेतु ऐप
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, ‘आरोग्य सेतु आइवीआरएस’ (Aarogya Setu IVRS) एक टोल-फ्री सर्विस है जो पूरे देश में उपलब्ध है. इस सर्विस के लिए नागरिकों को टोल-फ्री नंबर ‘1921’ पर मिस्ड कॉल करना है. इस नंबर पर मिस्ड कॉल करने के बाद आपको वापस कॉल आएगा, इस कॉल में आपके स्वास्थ्य से जु़ड़ी कुछ जानकारियां ली जाएंगी.
पूछे जानेवाले सवाल उसी तरह के होंगे, जो आरोग्य सेतु ऐप के यूजर से पूछे जाते हैं. दिये जाने वाले जवाब के आधार पर कॉलर को आपको एक SMS भेजा जाएगा, जो उसके हेल्थ स्टेटस की जनकारी देगा और अगर हालत गंभीर हुई तो यह सुधार का अलर्ट भी जारी करेगा. नागरिकों द्वारा दिया गया इनपुट आरोग्य सेतु डेटाबेस का हिस्सा बनेगा और और इस जानकारी के आधार पर लोगों को अलर्ट जारी किया जाएगा और अपनी सुरक्षा के लिए उन्हें अलर्ट भेजा जाएगा.
Also Read: गूगल मीट और नेटफ्लिक्स से ज्यादा पॉपुलर हुआ मोदी सरकार का आरोग्य सेतु एप, जानें नया कीर्तिमान
बताते चलें कि आरोग्य सेतु ऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर और आइफोन यूजर्स के लिए iOS ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. यह ऐप अंग्रेजी के अलावा 10 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है. अब तक 9 करोड़ से ज्यादा नागरिकों ने आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप को अपने फोन में डाउनलोड किया है. वहीं, अब जिन लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं है, जैसे जो लोग फीचर फोन या लैंडलाइन का इस्तेमाल करते हैं उनके लिए भी सरकार ने आइवीआरएस के जरिये इस सुविधा को पहुंचा दिया है.