Affordable Electric Cars: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है. अब ग्राहक पेट्रोल/डीजल पर चलने वाली गाड़ियों को छोड़ इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ अपना रुख मोड़ रहे हैं. ऐसा हो भी क्यों ना? पेट्रोल पर चलने वाली वाहनों की तुलना में इलेक्ट्रिक व्हीकल आपको पेट्रोल पर पड़ने वाले खर्च से भी बचाते हैं और इनमें रखरखाव का खर्च भी कम पड़ता है.
टाटा टिआगो को भारत में काफी पसंद किया जाता है. कंपनी की तरफ से आने वाली यह एक हैचबैक कार है. इस कार को सेफ्टी के मामले में भी अच्छी रेटिंग मिली हुई है. अब कंपनी इस कार के इलेक्ट्रिक वर्जन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार को इसी महीने 28 तारीख को लॉन्च किय जा सकता है. इस कार में कंपनी ने 26kWh लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. सिंगल चार्ज में इस कार को 302 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा.
Citroen की C3 जल्द ही अपने EV वर्जन में लॉन्च की जाएगी. यह एक कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की कार होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार को मार्च 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी इस कार से दिसंबर महीने में पर्दा उठा देगी और इसी दौरान कंपनी इसके कीमत और फीचर्स से भी पर्दा उठा सकती है. कंपनी ने इस कार में 50kWh बैटरी का इस्तेमाल किया है और यह कार सिंगल चार्ज में 300-350 किलोमीटर की रेंज दे सकती है. इसकी शुरुआती कीमत 10-12 लाख रुपये के बीच होने की संभावना है.
MG भी भारत में जल्द अपनी नयी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने वाली है. यह एक कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की कार होगी. यह एक बजट फ्रेंडली SUV होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार को कंपनी जून 2023 तक भारत में लॉन्च कर सकती है. सिंगल चार्ज में यह कार 250-300 किलोमीटर तक की रेंज दे सकेगी. इस कार की कीमत 10-12 लाख रुपये के बीच हो सकती है.