Affordable Laptop: बात चाहे बच्चों की ऑनलाइन क्लास की हो या वर्क फ्रॉम होम की, लैपटॉब सबके लिए जरूरी हो चुका है. बाजार में ढेरों लैपटॉप के ऑप्शन हैं. लेकिन बजट में किफायती और फीचर्स में बेस्ट लैपटॉप खरीदने की इच्छा सबकी होती है.
अमेरिकी टेक कंपनी अविता (AVITA) भारतीय बाजार में काफी सस्ते लैपटॉप बेच रहा है. ये लैपटॉप उन यूजर्स के लिए बनाये गए हैं, जिन्हें लैपटॉप का थोड़ा बहुत काम होता है. लैपटॉप खासकर छात्रों को टारगेट कर बेचे जा रहे हैं. कई छात्र ऐसे हैं जिनके कॉलेज और यूनिवर्सिटी खुल चुके हैं, ऐसे में यह कंपनी अमेजन सेल के दौरान अपने लैपटॉप्स को 15 हजार रुपये के नीचे सेल कर रही है.
लैपटॉप के स्पेक्स क्या हैं?
अविता एसेंशियल लैपटॉप में डुअल कोर Celeron N400 प्रोसेसर दिया गया है जो 2.6Ghz की स्पीड से काम करता है. इसमें आपको 4 जीबी का LPDDR4 रैम और 128 जीबी का SSD स्टोरेज मिलता है. 14 इंच के इस लैपटॉप में 1080p का डिस्प्ले है.
Also Read: Micromax IN सीरीज भारत में लॉन्च, कीमत 6,999 से शुरू, फीचर्स जानकर खुश हो जाएंगे
अविता एसेंशियल लैपटॉप पहले से ही विंडोज 10 (windows 10) होम के साथ आता है. इसमें आपको 2 मेगापिक्सल का वेबकैम मिलता है. ग्राफिक्स के लिए आपको इसके भीतर UHD ग्राफिक्स 600 मिलता है.
अविता की बैटरी की मदद से आप इसे 6 घंटे तक चला सकते हैं. इसमें आपको 0.8 वॉट का स्पीकर मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए HDMI पोर्ट, ब्लूटूथ, वाइफाई, यूएसबी 3.0, टाइप ए पोर्ट, माइक्रो एसडी और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है.
क्या है कीमत?
अविता एसेंशियल (Avita Essential) की कीमत 17,990 रुपये है जो आप अमेजन से खरीद सकते हैं. इस कीमत में ये एक बेहतरीन डील है. ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान अविता ने इस लैपटॉप की कीमत अब 14,990 रुपये कर दी है. ऐसे में इसके बाद भी आप क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर छूट पा सकते हैं.
Also Read: 6000mAh बैटरी वाला Samsung का ये शानदार फोन मिल रहा Lowest Ever Price पर