19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Affordable Laptop: बच्चों की ऑनलाइन एजुकेशन के लिए आया सस्ता लैपटॉप HP Chromebook 11a, जानें कीमत और खूबियां

HP Chromebook 11 a launched in India at Rupees 21,990. laptop came with great features like 16 hours backup, voice enabled google assistance, free google one subscription, 100 GB cloud storage, expert assistance and play store access.

Affordable Laptop, HP Chromebook 11a: भारत में कोरोना वायरस के कारण स्कूल एवं कॉलेज बंद हो गए है. बच्चों की शिक्षा के लिए अभी फिलहाल ऑनलाइन क्लास का ही विकल्प है. इसे ध्यान में रखते हुए लैपटॉप बनाने वाली प्रसिद्ध ब्रांड HP ने अपना नया बजट लैपटॉप Chromebook 11 a को भारत में लॉन्च कर दिया है. HP ने यह लैपटॉप को खासतौर से 7वीं कक्षा तक के बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया है. इस लैपटॉप की मदद से बच्चों को ऑनलाइन लर्निंग में मदद मिलेगी. HP अपने इस बजट फ्रेंडली लैपटॉप में कई आकर्षक फीचर्स भी दे रही है.

HP Chromebook 11 a: कीमत और खूबियां

HP के नये क्रोमबुक 11 a की कीमत 21,990 रुपये है. इस लैपटॉप को फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव खरीदा जा सकता है. इस लैपटॉप के खास फीचर्स की बात करें, तो इसमें 16 घंटे तक की बैटरी बैकअप मिलती है. इस लैपटॉप का वजन मात्र 1 किलोग्राम है. इस लैपटॉप में वॉइस-एनेबल्ड गूगल असिस्टेंस और 1 साल का मुफ्त गूगल वन का सब्सक्रिप्शन मिलता है. गूगल वन के सब्सक्रिप्शन में 100 जीबी क्लाउड स्टोरेज, 1 साल के लिए गूगल एक्सपर्ट एक्सेस और अन्य एक्सक्लूसिव मेंबर जैसे लाभ मिलते हैं.

HP Chromebook 11 a: स्पेसिफिकेशंस भी दमदार

इस लैपटॉप के डायमेंशंस की बात करें, तो इसकी इसकी लंबाई-चौड़ाई और ऊंचाई क्रमशः 285 x 192.8 x 16.8 मिलीमीटर है. इस लैपटॉप में 11.60 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजॉल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है. यह लैपटॉप का ओएस क्रोम पर काम करता है. इसमें मीडियाटेक एमटी 8183 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है. इसके साथ ही, इसमें 4GB रैम और 64GB की SSD स्टोरेज मिलती है.

कनेक्टिविटी ऑप्शंस

कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में वाई-फाई और ब्लूटूथ वर्जन 5 साथ 2 यूएसबी, एक यूएसबी-ए और यूएसबी- सी पोर्ट, माइक्रो एसडी कार्ड रीडर और हेडफोन एवं माइक के लिए कॉम्बो जैक मिलता है. इस लैपटॉप में फुल साइज कीबोर्ड और 720p का HD कैमरा मिलता है. इसके साथ इसमें गूगल प्ले स्टोर का ऐक्सेस भी मिलता है.

Also Read: HP Pavilion Series के 3 नये लैपटॉप भारत में लॉन्च, कमाल के फीचर्स के साथ कीमत भी जान लीजिए
Also Read: Dell ने भारत में लॉन्च किया नया लैपटॉप XPS 13, जानें कीमत और खूबियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें