26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Realme का दमदार बजट स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, मिलते हैं 8GB रैम और 50MP कैमरा जैसे फीचर्स

Realme 10 को ग्लोबल लेवल पर कंपनी के तरफ से लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन को बजट बायर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है . इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 8GB रैम, 50MP प्राइमरी कैमरा और AMOLED डिस्प्ले जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.

Realme 10 Global Launch: Realme ने ग्लोबल मार्केट में अपने लेटेस्ट बजट सेगमेंट Realme 10 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. लेकिन भारत में इसके लॉन्च को लेकर अभी भी सवाल बने हुए हैं, खबरों की अगर मानें तो भारतीय मॉडल में कंपनी इस स्मार्टफोन को कई बदलावों के साथ लॉन्च कर सकती है. Realme 10 सीरीज को कंपनी ने एक लॉन्च इवेंट के दौरान दुनिया के सामने पेश किया है. रिपोर्ट्स की अगर मानें तो Realme 10 Pro और Realme 10 Pro+ को इसी महीने के 17 तारीख को कंपनी चीन में लॉन्च कर सकती है. चलिए इस स्मार्टफोन से जुड़ी सभी बातों को विस्तार से जानते हैं.

Realme 10 Features and Specifications:

Realme के इस बजट सेगमेंट स्मार्टफोन के स्पेक्स की अगर बात करें तो इसमें कंपनी ने एक बड़ा 6.4 इंच का डिस्प्ले है. यह एक AMOLED डिस्प्ले है और 90Hz फास्ट रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आता है. इस डिस्प्ले के लेफ्ट कार्नर पर आपको फ्रंट कैमरा होल देखने को मिल जाता है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G99 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. वहीं स्टोरेज के लिहाज से देखें तो इसमें 8GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल जाता है. Realme 10 में वर्चुअल रैम एक्सपेंशन का भी फीचर मिल जाता है.

Realme 10 Android 12 के साथ आता है और Realme UI 3.0 पर काम करता है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है और डेप्थ कैमरा 2MP का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16MP का सेंसर दिया गया है. Realme 10 में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गयी है. इस स्मार्टफोन के कुछ अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें Type-C पोर्ट, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 4G कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिल जाते हैं.

Also Read: Infinix Zero 5G 2023 की मार्केट में एंट्री, 8GB रैम और 50MP कैमरा जैसे फीचर्स से है लोडेड
Realme 10 Price

Realme 10 के कीमत की बात करें तो इसके बेस 4GB रैम 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,700 रुपये, 4GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,300 रुपये, 6GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,900 रुपये, 8GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,800 रुपये और इसके टॉप 8GB रैम 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,400 रुपये तक हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें