12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Diwali से पहले Thomson ने उतारी सस्ती Smart TV की नयी रेंज, मिलेंगी ये खूबियां

Affordable Smart TV, New Launch: दिवाली के मौके पर खरीदारी शुभ मानी जाती है. इसी मान्यता को भुनाने के लिए लगभग सारी कंपनियां नये प्रोडक्ट्स लॉन्च और ऑफर्स पेश करती हैं. इसी मौके पर Thomson ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपनी नयी OATH PRO MAX टीवी सीरीज लॉन्च कर दी है.

Affordable Smart TV, New Launch: दिवाली के मौके पर खरीदारी शुभ मानी जाती है. इसी मान्यता को भुनाने के लिए लगभग सारी कंपनियां नये प्रोडक्ट्स लॉन्च और ऑफर्स पेश करती हैं. इसी मौके पर Thomson ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपनी नयी OATH PRO MAX टीवी सीरीज लॉन्च कर दी है.

Thomson OATH PRO MAX टीवी सीरीज के तहत उतारे गए 43 इंच वाले मॉडल Thomson 43OPMAX9099 की कीमत 26,999 रुपये रखी गई है, वहीं 50 इंच वाले मॉडल 50OPMAX9077 की कीमत 34,999 रुपये है. 55 इंच वाले मॉडल 55OPMAX9055 की कीमत 38,999 रुपये है. तीनों टीवी मॉडल्स फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.

4K रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करने वाले ये टीवी एंड्रॉयड 10 पर काम करते हैं. इनमें 40W के स्पीकर दिये गए हैं. ये टीवी गूगल असिस्टेंट को भी सपोर्ट करते हैं. डुअल बैंड वाई-फाई, जैसे फीचर्स भी इनमें मिलते हैं.

Also Read: Amazon Great Indian Festival में बड़ी स्क्रीन वाली इन Smart TV पर मिल रही बड़ी छूट

इन टीवी में प्रीलोडेड नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम सहित 6,000 से अधिक एेप्स मिलेंगे. इन टीवी के साथ रोज गोल्ड एलॉय स्टैंड मिलेगा. इनके रिमोट पर Netflix, अमेजन प्राइम वीडियो, यूट्यूब और गूगल प्ले के लिए स्पेशल डेडिकेटेड बटन दिये गए हैं.

43 इंच वाले टीवी की ब्राइनटेस 450 निट्स, 50 इंच वाले की 500 निट्स और 55 इंच वाले की ब्राइटनेस 550 निट्स है. तीनों टीवी में एक ही प्रोसेसर मीडियाटेक ARM Cortex A53 दिया गया है. इनमें 2 जीबी रैम के साथ 8 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज मिलेगी.

Also Read: Realme लायी नया Smart TV, कीमत-फीचर्स जानकर खुश हो जाएंगे आप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें