22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2020 क्रिकेट का मजा कई गुना बढ़ा देंगे 43 इंच साइज वाले 20 हजार रुपये से सस्ते ये Smart TV

affordable smart tv, best tv under Rs 20000: IPL का सीजन अगले कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है और इस बार कोरोना की वजह से स्टेडियम जाकर मैच देखना संभव नहीं है. ऐसे में आप चाहें तो सिर्फ 20 हजार या उससे कम कीमत पर 43 इंच का बड़ा स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं और घर बैठे बड़ी स्क्रीन पर आईपीएल का मजा ले सकते हैं.

Affordable Smart TV, IPL 2020, Top Smart TV: IPL का सीजन अगले कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है और इस बार कोरोना की वजह से स्टेडियम जाकर मैच देखना संभव नहीं है. ऐसे में आप चाहें तो सिर्फ 20 हजार या उससे कम कीमत पर 43 इंच का बड़ा स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं और घर बैठे बड़ी स्क्रीन पर आईपीएल का मजा ले सकते हैं.

लाइव मैच के अलावा फिल्म, वेब सीरीज और गेमिंग के लिए मार्केट में सस्ते स्मार्ट टीवी के अच्छे ऑप्शन हैं. आपको 20 हजार से भी कम में 43 इंच के स्मार्ट टीवी मिल जाएंगे. खास बात यह है कि इन स्मार्ट टीवी में एचडी स्क्रीन, थिएटर जैसे साउंड इफेक्ट, गेमिंग, गूगल अस्सिटेंट और स्ट्रीमिंग चैनल्स भी डाउनलोड करने का ऑप्शन है. आइए जानते हैं 43 इंच के बढ़िया स्मार्ट टीवी, जो आपको 20 हजार रुपये तक के बजट में मिल जाएंगे—

Micromax 43 Inch LED Full HD TV

भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स ने फोन के अलावा बढ़िया स्मार्ट टीवी भी बाजार में उतारे हैं. लगभग 19 हजार के बजट में आपको माइक्रोमैक्स के 43 इंच में दो-तीन अच्छे टीवी मॉडल मिल जाएंगे. इन मॉडल के नाम हैं 43Z7550FHD, 43A9181FHD और 43GR550FHD. ये सभी मॉडल फुल एचडी हैं. एसआरएस साउंड टेक्नोलॉजी के साथ 20 वॉट के साउंड स्पीकर हैं. एचडीएमआई और यूएसबी केबल का सपोर्ट है. थिएटर जैसे फील के लिए इसमें एविया टेक्नोलॉजी (ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट आर्किटेक्चर) दी गयी है. साथ ही, इस स्मार्ट टीवी में लो पावर कंजप्शन मेकेनिज्म भी दिया गया है.

Also Read: Rs 25,000 से सस्ता 43 इंच स्क्रीन वाला Smart TV चाहिए, तो पढ़ें यह खबर

Thomson 43TH0099 Full HD LED Smart TV

स्मार्ट टीवी में थॉमसन ब्रांड ऑफर कर रहा है 43 इंच का स्मार्ट टीवी और इसकी कीमत है केवल 18000 रुपये. थॉमसन का 43TH0099 टीवी मॉडल आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर, दोनों जगह मिल जाएगा. इस टीवी में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और डिज्नी हॉटस्टार जैसे ऐप का सपोर्ट मिल जाएगा. इसमें एंड्रॉयड बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम है. टीवी स्क्रीन का रिजॉल्यूशन फुल एचडी (1920×1080 पिक्सल) है. टीवी में 20 वाट के साउंड स्पीकर हैं. टीवी में 3 एचडीएमआई पोर्ट हैं और दो यूएसबी पोर्ट जिनसे सेट टॉप बॉक्स के अलावा दूसरे डिवाइस भी कनेक्ट हो सकते हैं.

iFFALCON 43F2A Full HD Smart LED TV

TCL ब्रांड के आईफाल्कन का यह 43 इंच टीवी 20 हजार रुपये के बजट में आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर, दोनों जगह मिल जाएगा. यह टीवी भी स्मार्ट फीचर्स से लैस है. एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ इसमें सभी एंटरटेनमेंट वाले ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. यह किफायती स्मार्ट टीवी एचडी रिजॉल्यूशन के साथ 20 वॉट के साउंड स्पीकर और थिएटर जैसी साउंड क्वालिटी के लिए डॉल्बी ऑडियो सिस्टम से लैस है. इसके साथ ही, टीवी में गूगल असिस्टेंट का भी सपोर्ट है.

Kodak 43FHDXPRO Full HD LED Smart TV XPRO

कोडैक ब्रांड का यह 43 इंच स्मार्ट टीवी आपको सिर्फ 19 हजार रुपये में मिल जाएगा. इस टीवी में अपने सेगमेंट के टेलीविजन्स वाले लगभग सभी स्टैंडर्ड फीचर्स मिलते हैं. इसमें सभी स्ट्रीमिंग सर्विस वाले ऐप जैसे नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और डिज्नी जैसे ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. टीवी में वाईफाई से कनेक्ट करने का ऑप्शन है. इसके अलावा यूएसबी और एचडीएमआई पोर्ट भी है. टीवी स्क्रीन का रिजॉल्यूशन फुल एचडी है और 20 वाट का साउंड आउटपुट है. पिक्चर और अच्छी साउंड क्वालिटी की वजह से इसमें फिल्म, क्रिकेट, वेब सीरीज और गेमिंग का अच्छा एक्सपीरिएंस आता है.

Sansui JSK43LSFHD Full HD Smart LED TV

सैनसुई कंपनी ने भी लगभग 20 हजार में JSK43LSFHD मॉडल का 43 इंच टीवी बाजार में उतारा है. इस टीवी में स्मार्ट टीवी वाले सारे फीचर्स हैं. टीवी में सभी स्ट्रीमिंग सर्विस ऐप डाउनलोड किये जा सकते हैं. फुल एचडी स्क्रीन है और साउंड स्पीकर 20 वॉट के हैं. थिएटर जैसे ऑडियो के लिए इसमें डॉल्बी साउंड सिस्टम दिया है. आप अपने स्मार्टफोन को टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं और फोन का कंटेंट टीवी पर देख सकते हैं. साथ ही, इस स्मार्ट टीवी में यूएसबी और एचडीएमआई पोर्ट भी हैं.

Also Read: Funbelievable! Samsung ने लॉन्च किया सस्ता Smart TV, कीमत 12990 रुपये से शुरू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें