17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Oppo का सस्ता स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

Cheaper Affordable Smartphone: OPPO A16K स्मार्टफोन को भारत में केवल एक ही स्टोरेज वेरिएंट यानी 3जीबी रैम और 32जीबी इंटर्नल स्टोरेज के साथ लाया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत...

Oppo A16K Price: चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो ने अपने बजट स्मार्टफोन OPPO A16K को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन को कंपनी सिंगल रियर कैमरे के साथ लेकर आयी है और इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रॉसेसर मिलता है. कंपनी ने इस फोन को भारत से पहले फिलिपींस में लॉन्च किया था.

OPPO A16K की कीमत बजट रेंज में है. इसका डिजाइन सिंपल है. इस फोन में मीडियाटेक का मिड-रेंज प्रॉसेसर दिया गया है. इसके अलावा, भारतीय यूजर्स को ओप्पो ए16के स्मार्टफोन में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज, एंड्रॉयड 11, 4230 एमएएच की बैटरी और 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा, जिसके जरिये वह सेल्फी क्लिक कर सकेंगे.

Also Read: Oppo लाया ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाला A11s बजट स्मार्टफोन
OPPO A16K price in India

OPPO A16K स्मार्टफोन को भारत में केवल एक ही स्टोरेज वेरिएंट यानी 3जीबी रैम और 32जीबी इंटर्नल स्टोरेज के साथ लाया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत 10,490 रुपये रखी है. खास बात यह है कि इस फोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीके से बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा.

OPPO A16K specifications

  • डिस्प्ले : 6.58 इंच की FHD+

  • रेजॉल्यूशन : 1600×720 पिक्सल

  • रिफ्रेश रेट : 60Hz

  • प्रॉसेसर : मीडियाटेक हीलियो G35

  • ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉयड 11 बेस्ड ColorOS 11.1 Lite

  • सिंगल रियर कैमरा : 13MP (5X जूम की सुविधा)

  • फ्रंट कैमरा : 5MP

  • बैटरी : 4,230mAh, 5V/2A चार्जिंग सपोर्ट

  • कनेक्टिविटी : डुअल बैंड-फाई, ब्लूटूथ v5, 3.5mm का हेडफोन जैक, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट

ओप्पो ए16के स्मार्टफोन 6.52 इंच के एचडी प्लस आई-केयर वाटर-ड्रॉप डिस्प्ले के साथ आता है. इसके एज फ्लैट हैं और इसमें सनलाइट-मूनलाइट जैसे फीचर्स दिये गए हैं. इस फोन में यूजर्स को एआई स्मार्ट बैकलाइट की सुविधा मिलेगी, जिससे स्क्रीन देखने का अनुभव बेहतर होगा. इसके अलावा, फोन में ग्रेफाइट की शीट लगायी गई है, जो डिवाइस को गर्म नहीं होने देती है. इस फोन को ओप्पो की आधिकारिक वेबसाइट और अन्य रिटेल ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है.

Also Read: Realme GT 2 Series: जबरदस्त प्रॉसेसर और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें