Tata Motors आगामी Festive Season में अपनी micro SUV Punch पेश करेगी. लोगों को इस गाड़ी के लाॅन्च होने का बेसब्री से इंतजार है.
| tata motors
Tata Punch कार कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी Nexon के नीचे की कैटेगरी में होगी. एसयूवी को इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज पर डेवलप किया गया है.
| tata motors
टाटा पंच में स्पोर्टी ग्रिल, एलईडी डीआरएल, रैपअराउंड टेल लैंप, ट्रेंडी अलॉय व्हील्स मिल सकते हैं. इसका मुकाबला Nissan Magnite, Renault Kiger, Maruti Ignis से हो सकता है.
| tata motors
Punch टाटा मोटर्स की पहली SUV होगी, जो ALFA आर्किटेक्चर (Agile Light Flexible Advanced Architecture) पर डेवलप होगी. पंच स्पोर्ट्स डायनेमिक्स के साथ एक टफ यूटिलिटी व्हीकल है.
| tata motors
पंच एच2एक्स (H2X) कॉन्सेप्ट पर आधारित है. कंपनी ने ऑटो एक्सपो-2020 में इसका कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया था. पंच को इस साल दिवाली तक पेश किया जाएगा.
| tata motors
टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबार इकाई) शैलेश चंद्रा ने कहा कि नाम के अनुरूप टाटा पंच एक ऊर्जावान वाहन है. इसे कहीं भी ले जाया जा सकता है.
| tata motors