15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Airtel IQ : एयरटेल ने क्लाउड कम्युनिकेशन मार्केट में कदम रखा, जानिए क्या होंगे फायदे

Airtel IQ, Cloud Communication : देश में दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल (एयरटेल) ने 'एयरटेल आईक्यू' नाम की अपनी एक नयी सेवा के साथ भारत में तेजी से बढ़ते क्लाउड संचार बाजार में कदम रखा.

Airtel IQ, Cloud Communication : देश में दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल (एयरटेल) ने ‘एयरटेल आईक्यू’ नाम की अपनी एक नयी सेवा के साथ भारत में तेजी से बढ़ते क्लाउड संचार बाजार में कदम रखा.

कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि इस क्लाउड आधारित ओम्नी-चैनल संचार प्लेटफॉर्म एयरटेल आईक्यू से कंपनियों को समय पर एवं सुरक्षित संचार के जरिये ग्राहकों से संबंध बनाने में मदद मिलेगी.

कंपनी ने इसे देश में तेजी से बढ़ते एंटरप्राइज संचार बाजार में उलट-फेर करने वाला उत्पाद बताते हुए कहा कि क्लाउड संचार का बाजार एक अरब डॉलर (73 अरब रुपये से अधिक) का हो गया है. इसमें साल दर साल 20 प्रतिशत की दर से वृद्धि हो रही है.

Also Read: Jio यूजर्स की संख्या जुलाई में 25 लाख बढ़ी, Airtel, Voda Idea को हुआ नुकसान

कंपनी का कहना है कि एयरटेल आईक्यू की सेवाओं को अपनाने से उद्यमियों को अपने विभिन्न चैनलों के लिए अलग अलग संचार-मंच की जरूरत नहीं रहेगी. अधिकारियों ने कहा, इसमें महज एक कोड के साथ संचार सेवाओं जैसे वायस, एसएमएस, आईवीआर को संचालित किया जा सकता है और यह एक एकीकृत प्लेटफॉर्म के जरिये डेस्कटॉप और मोबाइल पर डिजिटल लेनदेन सुलभ बनाता है.

उसका कहना है कि स्विगी, जस्टडायल, अर्बन कंपनी, हैवेल्स, डॉ लाल पैथ लैब्स और रैपिडो जैसी कंपनियां इसका उपयोग कर रही हैं. इस सेवा की लागत कंपनियों द्वारा इसके उपभोग के स्तर पर निर्भर करेगी. भारती एयरटेल के मुख्य उत्पाद अधिकारी आदर्श नायर ने कहा, एयरटेल में हमें ग्राहकों की समस्याएं हल करने की धुन रहती है और एयरटेल आईक्यू पासा पलटने वाले उत्पादों में है.

Also Read: Jio vs Airtel vs VI : 3GB डेली डेटा वाले ये प्लान्स हैं सबसे किफायती, आपके लिए कौन-सा रहेगा बेस्ट?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें