19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Airtel यूजर्स की जेब होगी अब ज्यादा ढीली! हर महीने कराना होगा कम से कम 155 रुपये का रिचार्ज

Airtel Hikes Price : Airtel का प्रयास उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देना है. इस उद्देश्य से हमने सीमित दर वाले रिचार्ज को बंद कर असीमित कॉलिंग, एक जीबी इंटरनेट डेटा और 300 एसएमएस के साथ 155 रुपये के शुरुआती रिचार्ज को पेश करने का काम किया है. जानें कंपनी ने क्या कहा

Airtel Hikes Price : दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों के जेब को झटका दिया है. कंपनी ने कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, बिहार और पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत देश के आठ सर्किल में 28 दिन के लिए मोबाइल फोन का न्यूनतम मासिक रिचार्ज 57 प्रतिशत बढ़ा दिया है. अब ये बढ़कर 155 रुपये हो गया है. कंपनी की ओर से 99 रुपये के अपने न्यूनतम रिचार्ज को अब बंद कर दिया गया है जिसमें 200 एमबी इंटरनेट और कॉल के लिये शुल्क 2.5 पैसा प्रति सेकेंड लगता था. एयरटेल ने हरियाणा और ओडिशा में अब असीमित कॉल, एक जीबी इंटरनेट और 300 एसएमएस के साथ 155 रुपये का न्यूनतम रिचार्ज शुरू किया है. आपको बता दें कि कंपनी ने नवंबर में शुरुआती तौर पर बढ़ी हुई दर हरियाणा और ओडिशा में लागू की थी.

उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देना कंपनी का प्रयास

इस बारे में एयरटेल के प्रवक्ता ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि हमारा प्रयास उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देना है. इस उद्देश्य से हमने सीमित दर वाले रिचार्ज को बंद कर असीमित कॉलिंग, एक जीबी इंटरनेट डेटा और 300 एसएमएस के साथ 155 रुपये के शुरुआती रिचार्ज को पेश करने का काम किया है. यूजर अब इस शुल्क के साथ अपने प्रियजनों से इच्छानुसार बातचीत करने में सक्षम हैं.

Also Read: Airtel 5g Launch: रांची और जमशेदपुर में एयरटेल की 5जी सेवाएं शुरू, 20 से 30 गुना अधिक मिलेगी गति
यह योजना धीरे-धीरे पूरे भारत में लागू करेगी कंपनी

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि अन्य जिन मंडलों में 99 रुपये की शुल्क दरों को 155 रुपये वाली शुल्क दरों से बदला गया है, उनमें- जम्मू- कश्मीर, राजस्थान, पूर्वोत्तर क्षेत्र और हिमाचल प्रदेश हैं. मामले से जुड़े सूत्रों के अनुसार, कंपनी यह योजना धीरे-धीरे पूरे भारत में लागू करेगी. कंपनी 28 दिन के लिए 155 रुपये से कम रिचार्ज वाले सभी कॉलिंग और एसएमएस वाले टैरिफ को खत्म करने की योजना बना रही है. इसका मतलब है कि मासिक शुल्क दर में सिर्फ एसएमएस वाली सेवा लेने के लिए भी किसी उपभोक्ता को 155 रुपये का रिचार्ज कराना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें