15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nokia की मदद से Airtel लाया क्लाउड-बेस्ड VoLTE नेटवर्क

airtel, nokia, volte, telecom: नोकिया के सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स भारत में भारती एयरटेल की वॉयस ओवर एलटीई (वीओएलटीई) नेटवर्क को सक्षम बना रहे हैं. एयरटेल अपनी ‘क्लाउडिफिकेशन रणनीति' के तहत नोकिया के क्लाउडबैंड इंफ्रास्ट्रक्चर सॉफ्टवेयर को लागू करेगी.

Airtel, Nokia, VoLTE, Telecom: नोकिया के सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स भारत में भारती एयरटेल की वॉयस ओवर एलटीई (वीओएलटीई) नेटवर्क को सक्षम बना रहे हैं. एयरटेल अपनी ‘क्लाउडिफिकेशन रणनीति’ के तहत नोकिया के क्लाउडबैंड इंफ्रास्ट्रक्चर सॉफ्टवेयर को लागू करेगी.

नोकिया ने बताया है कि यह नेटवर्क 11 करोड़ से अधिक ग्राहकों को सुचारू रूप से सेवाएं मुहैया करा सकता है और यह भारत में सबसे बड़ा और दुनिया में नोकिया द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा क्लाउड आधारित वोओएलटीई नेटवर्क है.

कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया है कि एयरटेल ने नोकिया के सॉफ्टवेयर के आधार पर भारत का सबसे बड़ा खुला क्लाउड आधारित वीओएलटीई नेटवर्क तैयार किया है, जिससे एयरटेल अपने ग्राहकों को अधिक तेज और अधिक भरोसेमंद तथा किफायती कॉल सेवाएं मुहैया करा सकता है.

Also Read: Airtel ने ‘खास’ ग्राहकों को 4G नेटवर्क पर वरीयता देकर नेट न्यूट्रैलिटी पर बहस छेड़ दी, जानें

बयान के मुताबिक, यह समाधान भारत के सभी 22 दूरसंचार सेवा क्षेत्रों में उपलब्ध होगा और पारंपरिक 2जी या 3जी सर्किट की तुलना में बहुत कम बिजली और जगह लेता है.

इससे पहले, एयरटेल (Airtel) ने अपने 4G नेटवर्क को मजबूत बनाने और 5G नेटवर्क की क्षमता बढ़ाने के लिए नोकिया (Nokia) के साथ डील (Airtel Nokia Deal) की थी. इससे एयरटेल का नेटवर्क पहले से भी बेहतर हो जाएगा, जो इसके ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है.

भारती एयरटेल और नोकिया के बीच हुई इस डील के तहत एयरटेल के 4जी नेटवर्क को मजबूती मिलेगी और 5जी नेटवर्क को डेवलप करने में भी नोकिया की ओर से मदद मिलेगी. इस डील के जरिये देश के सभी नौ सर्कल्स में एयरटेल 5जी नेटवर्क के लिए काम करेगा.

बता दें कि एयरटेल के नेटवर्क में नोकिया सबसे बड़ा 4जी वेंडर है. वहीं, आने वाले समय में नोकिया 5जी नेटवर्क के लिए 3,00,000 रेडियो यूनिट्स लगाएगा. इस डील के बाद नोकिया ने कहा है कि वह एयरटेल को जरूरी उपकरण और सेवाएं उपलब्ध कराएगा. जिन इलाकों में एयरटेल का नेटवर्क कमजोर है, उन इलाकों में कनेक्टिविटी बढ़ाने पर काम होगा.

Also Read: Nokia ने भारत में बिजनेस जमाने के लिए अपनायी यह स्ट्रैटेजी…

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें