14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Airtel ने किया 5G का प्रदर्शन, कपिल देव की 175 रन की पारी का एक्सपीरिएंस कराया

Airtel 5G : दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने सोमवार को 5जी क्षेत्र में विभिन्न संभावनाओं का प्रदर्शन किया. एयरटेल ने 5जी युक्त होलोग्राम भी प्रदर्शित किया. इसमें कपिल देव के 'वर्चुअल' अवतार को दिखाया गया जो सुदूर क्षेत्र से लोगों से बात करते दिखे.

Airtel 5G : दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने सोमवार को 5जी क्षेत्र में विभिन्न संभावनाओं का प्रदर्शन किया. कंपनी ने अगली पीढ़ी के नेटवर्क का उपयोग करते हुए भौतिक दुनिया का डिजिटल वास्तविकताओं के साथ मिलाकर (इमर्सिव वीडियो तकनीक का उपयोग) 1983 क्रिकेट विश्व कप में कपिल देव की 175 रनों की यादगार पारी के स्टेडियम के अनुभव को साकार कराया.

एयरटेल ने 5जी युक्त होलोग्राम भी प्रदर्शित किया. इसमें महान क्रिकेट खिलाड़ी के ‘वर्चुअल’ अवतार को दिखाया गया जो सुदूर क्षेत्र से लोगों से बात करते दिखे. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा, उच्च गति के 5जी टेस्ट नेटवर्क पर ‘इमर्सिव वीडियो’ तकनीक का उपयोग कर एयरटेल ने 1983 क्रिकेट विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ कपिल देव की 175 रन की यादगार पारी के स्टेडियम के अनुभव को फिर से साकार कराया. इस प्रदर्शन के दौरान मैच के महत्वपूर्ण क्षणों को उकेरा गया.

टीवी के तकनीकी क्षेत्र के कर्मचारियों की हड़ताल के कारण कपिल देव की इस पारी का कोई वीडियो नहीं है. एयरटेल ने गुरुग्राम के मानेसर में अपने ‘नेटवर्क एक्सपीरियंस सेंटर’ में दूरसंचार विभाग द्वारा आवंटित 3,500 मेगाहर्ट्ज बैंड टेस्ट स्पेक्ट्रम में एरिक्सन के 5जी उपकरण का उपयोग कर 5जी क्या कर सकता है, उसे प्रदर्शित किया. इस प्रदर्शन के दौरान एक जीबीपीएस से अधिक इंटरनेट गति के साथ 50 से ज्यादा यूजर्स ने 5जी स्मार्टफोन पर मैच की मुख्य बातों का अनुभव किया.

Also Read: 5G को लेकर Airtel ने TRAI से की यह अपील, साल के अंत तक आयेगी सर्विस

इस दौरान 5जी से युक्त कपिल देव का ‘वर्चुअल’ अवतार मंच पर आया और मौजूद लोगों से बातचीत की तथा उन्हें अपनी पारी के प्रमुख लम्हों के बारे में बताया. एयरटेल के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) रणदीप सेखों ने कहा, आज के प्रदर्शन के साथ, हमने केवल 5जी की अनंत संभावनाओं और डिजिटल दुनिया के बेहतरीन अनुभवों का बहुत छोटा हिस्सा ही देखा है.

5जी आधारित होलोग्राम के साथ, हम ‘वर्चुअल’ अवतारों को किसी भी स्थान पर ले जाने में सक्षम होंगे और यह बैठकों और सम्मेलनों, समाचार के सीधा प्रसारण के लिए एक पासा पलटने वाला साबित होगा. अपने अनुभव साझा करते हुए कपिल देव ने कहा, मैं 5जी तकनीक की ताकत से चकित हूं. अपने डिजिटल अवतार को अपने प्रशंसकों के साथ बातचीत करते हुए देख रहा हूं जैसे कि मैं वास्तव में वहां हूं. (इनपुट : भाषा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें