25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio के रास्ते चला Airtel, लाया नये Xstream Fiber ब्रॉडबैंड प्‍लान, मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

Airtel Xstream Bundle, new broadband plans, Jio Fiber, Jio: Airtel ने नये ब्रॉडबैंड प्‍लान लॉन्‍च किये हैं. 499 रुपये से शुरू होने वाले इन नये प्‍लान्‍स (Airtel Xstream Bundle) में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. बता दें कि हाल में Reliance Jio ने JioFiber ब्रॉडबैंड सर्विस के नये प्‍लान पेश किये हैं, जिनमें कंपनी अनलिमिटेड डेटा ऑफर कर रही है.

Airtel Xstream vs Jio Fiber, Broadband Plans: Airtel ने नये ब्रॉडबैंड प्‍लान लॉन्‍च किये हैं. 499 रुपये से शुरू होने वाले इन नये प्‍लान्‍स (Airtel Xstream Bundle) में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. बता दें कि हाल में Reliance Jio ने JioFiber ब्रॉडबैंड सर्विस के नये प्‍लान पेश किये हैं, जिनमें कंपनी अनलिमिटेड डेटा ऑफर कर रही है.

Airtel के नये ब्रॉडबैंड प्‍लान Airtel Xstream Bundle के तहत लॉन्‍च हुए हैं. कंपनी ने कहा है कि एयरटेल एक्‍सस्‍ट्रीम बंडल में 1Gbps तक की स्‍पीड, अनलिमिटेड डेटा, Airtel Xstream Android 4K TV Box और OTT कॉन्‍टेंट का ऐक्‍सेस मिलेगा. एयरटेल एक्सस्ट्रीम बॉक्स की कीमत 3,999 रुपये है, जो किसी भी टीवी को स्मार्ट टीवी बनाता है.

Airtel ब्रॉडबैंड के नये प्‍लान्‍स

एयरटेल के नये ब्रॉडबैंड प्‍लान 499 रुपये, 799 रुपये, 999 रुपये, 1499 रुपये और 3999 रुपये के हैं. 499 रुपये वाले पैक में 40Mbps इंटरनेट स्पीड, 799 रुपये वाले में 100Mbps स्पीड, 999 रुपये वाले में 200Mbps स्पीड, 1499 रुपये वाले प्लान में 300Mbps स्पीड और 3,999 रुपये वाले प्लान में 1Gbps की स्पीड मिलेगी. इन प्लान्स के साथ कॉम्प्लिमेंट्री अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार और जी5 एक्सेस प्राप्त होगा. इन सभी प्लान में अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड कॉल और एयरटेल एक्‍सस्‍ट्रीम 4K टीवी बॉक्स शामिल हैं.

Also Read: Reliance Jio Fiber के नये और जबरदस्त प्लान लॉन्च, मिलेगा 30 दिन का Free Trial

और भी हैं फायदे

नये एयरटेल एक्स्ट्रीम फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान में अनलिमिटेड डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी प्राप्त होगी, लेकिन यह सुविधा उन्हीं यूजर्स को मिलेगी, जो अपने कनेक्शन के साथ लैंडलाइन फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस प्लान में एयरटेल एक्स्ट्रीम एक्सेस भी शामिल है, जिसमें 1000 से ज्यादा फिल्में, शो और ओटीटी ऐप्स और स्टूडियो की सीरीज शामिल हैं. इसके अलावा, 999 रुपये, 1,499 रुपये और 3,999 रुपये के एयरटेल ब्रॉडबैंड प्लान के साथ Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar और Zee5 सर्विस मिलेगी.

एयरटेल एक्‍सस्‍ट्रीम बंडल आज से उपलब्ध

एयरटेल एक्‍सस्‍ट्रीम बंडल आज, यानी 7 सितंबर से ग्राहकों के लिए उपलब्‍ध है. सब्सक्राइबर्स को एयरटेल एक्सस्ट्रीम हाइब्रिड 4K टीवी बॉक्स के लिए 1500 रुपये देने होंगे. हालांकि, यह रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट होगा, जिसे बाद में वापस लिया जा सकता है.

जियो ने भी लॉन्‍च किये हैं नये प्‍लान

रिलायंस जियो ने 31 अगस्‍त को जियो फाइबर के चार नये टैरिफ प्‍लान लॉन्‍च किये हैं. ये प्लान 399 रुपये, 699 रुपये, 999 रुपये और 1499 रुपये के हैं. इन नये प्‍लान्‍स में यूजर्स को अनलि‍मिटेड इंटरनेट मिलेगा. साथ ही जियो नये यूजर्स को बिना शर्त 30 दिन फ्री ट्रायल ऑफर कर रही है.

Also Read: Jio Vs Airtel: 365 दिनों तक मिलेगा 2GB डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, किसमें फायदा ज्यादा?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें