20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AJIO लाया बिग बोल्ड सेल, फैशन प्रॉडक्ट्स पर मिलेगी 90% तक की छूट, यहां जानें डीटेल्स

AJIO Big Bold Sale 2021: भारत के ऑनलाइन फैशन ई-रिटेलर अजियो ने फ्रेश फैशन ऐंड ट्रेंडिंग स्टाइल प्रॉडक्ट्स की सेल लेकर आयी है. 1 से 5 जुलाई 2021 तक आयोजित इस ऑनलाइन सेल में 2500+ ब्रांड्स के 6,00,000+ स्टाइल कैटलॉग पर 50-90% छूट दी जा रही है.

AJIO Big Bold Sale: भारत के ऑनलाइन फैशन ई-रिटेलर अजियो ने फ्रेश फैशन ऐंड ट्रेंडिंग स्टाइल प्रॉडक्ट्स की सेल लेकर आयी है. 1 से 5 जुलाई 2021 तक आयोजित इस ऑनलाइन सेल में 2500+ ब्रांड्स के 6,00,000+ स्टाइल कैटलॉग पर 50-90% छूट दी जा रही है.

आकर्षक कीमतें, हर घंटे स्पेशल डील, इनाम और पॉइंट जैसी स्कीम्स के साथ अजियो बिग बोल्ड सेल में नाइकी, प्यूमा, एडिडास, लिवाइस, यूनाइटेड कलर्स ऑफ बेनेटन, दुनिया के सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले ब्रांड के स्टाइल्स बेहद अविश्वसनीय कीमतों पर उपलब्ध हैं.

Also Read: Reliance Jio Annual Plans: सालभर की वैलिडिटी वाले जियो के सबसे सस्ते डेटा प्लान्स

अजियो की इस मेगा सेल में सभी के लिए कुछ ना कुछ मिलेगा. इस सेल में आप टीशर्ट, जीन्स, कुर्ता और जूतों जैसी लोकप्रिय श्रेणी में 50% से 90% तक की छूट और बेमिसाल डील पा सकेंगे. कीमतों के अलावा इस सेल के दौरान अजियो कई अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड लॉन्च करने का बड़ा कदम भी उठा रही है.

देशभर में फैशन के दीवानों के लिए अजियो पसंदीदा प्लैटफॉर्म बन गया है और यह पुरुषों और महिलाओं के खास और चुनिंदा परिधान और एक्सेसरीज के कलेक्शन पेश करता है. इस मेगा इवेंट के साथ फेम फैशनिस्टा एक्ट्रेस सोनम कपूर, पॉपुलर आइकन – गुरु रंधावा, श्रुति हसन, काजल अग्रवाल और मौनी रॉय को सेल का फैशन लेवल बढ़ाते हुए नजर आयेंगे.

Also Read: JIO का नया प्रीपेड प्लान, 1 साल तक हर दिन मिलेगा 3GB डेटा, फ्री कॉलिंग और भी बहुत कुछ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें