18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

All New Duster SUV लॉन्च, यहां जानिए कीमत और फीचर्स की सारी डीटेल

Renault के स्वामित्व वाली और कंपनी की सिस्टर ब्रांड Dacia (डेसिया) ने अपनी न्यू जेनरेशन Duster SUV लॉन्च कर दी है. कंपनी की नयी SUV के कुछ फोटोज सामने आये हैं, जिनमें ऑल न्यू 2022 Duster काफी आकर्षक नजर आरही है. कंपनी ने इसके लुक, डिजाइन और इंटीरियर में कई बड़े बदलाव किये हैं. कंपनी ने इस न्यू जेनरेशन Duster को नयी टेक्नोलॉजी के अनुसार अपडेट किया है.

Renault के स्वामित्व वाली और कंपनी की सिस्टर ब्रांड Dacia (डेसिया) ने अपनी न्यू जेनरेशन Duster SUV लॉन्च कर दी है. कंपनी की नयी SUV के कुछ फोटोज सामने आये हैं, जिनमें ऑल न्यू 2022 Duster काफी आकर्षक नजर आरही है. कंपनी ने इसके लुक, डिजाइन और इंटीरियर में कई बड़े बदलाव किये हैं. कंपनी ने इस न्यू जेनरेशन Duster को नयी टेक्नोलॉजी के अनुसार अपडेट किया है.

All New Duster SUV में क्रोम ग्रिल के साथ वाई-आकार का हेडलाइट डिजाइन मिलेगा. इसमें एलईडी फ्रंट इंडिकेटर्स मिलेंगे. यह नये एयरो-अनुकूलित 15-इंच और 16-इंच के व्हील ऑप्शन, नया स्पॉइलर डिजाइन, बोल्डर फ्रंट और रियर बंपर, नये डिजाइन का सेंटर कंसोल, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, क्रूज कंट्रोल फीचर्स से लैस है.

न्यू जेनरेशन Duster में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड फ्रंट सीट्स, मीडिया डिस्प्ले सिस्टम रेडियो, ब्लूटूथ, दो यूएसबी पोर्ट, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, वॉयस रिकग्निशन जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से इसमें मल्टीव्यू कैमरा, पार्किंग सेंसर और ब्लाइंड-स्पॉट मॉनीटरिंग सिस्टम जैसे फीचर दिये गए हैं.

Also Read: Hyundai Creta का सस्ता वेरिएंट SX Executive लॉन्च, जानें क्या कुछ बदला और क्या है नया

न्यू जेनरेशन Duster SUV यूरोप में 3 पेट्रोल, 1 डीजल और 1 बायो-फ्यूल इंजन ऑप्शन में मिलेगी. पहला, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन जो 89 bhp का पावर जेनरेट करने में सक्षम है. दूसरा इंजन 1.3-लीटर 128 bhp का होगा, जो 148 bhp का पावर जेनरेट कर सकता है. तीसरा इंजन 1.0-लीटर बायो-फ्यूल इंजन होगा. पेट्रोल के अलावा यह एसयूवी 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ भी मिलेगी.

न्यू जेनरेशन Duster की कीमत के बारे में बात करें, तो Dacia कंपनी ने नयी डस्टर एसयूवी की शुरुआती कीमत 12,500 पाउंड (लगभग 12.87 लाख रुपये) रखी है. इस लिहाज से यह यूरोप में सबसे सस्ती SUV होगी. अब चूंकि डेसिया ऑटोमोबाइल रेनॉ के स्वामित्व वाली कंपनी है, ऐसे में मुमकिन है कि आनेवाले दिनों में यह All New Renault Duster SUV के नाम से भारत में लॉन्च की जाए.

Also Read: Renault Duster का 1.3 टर्बो पेट्रोल इंजन वेरिएंट लॉन्च, यहां जानें कीमत और सारी खूबियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें