11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti Alto, Renault Kwid को टक्कर देने नये कलेवर में आ रही यह धांसू कार

Maruti Suzuki Alto Renault Kwid rival 2020 Datsun Redi-Go teased : मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) और रेनो क्विड (Renault Kwid) को टक्कर देने के लिए डटसन ने रेडी-गो (Datsun Redi-Go) लॉन्च की थी. रेडी गो को नये डुअल-ड्राइविंग मोड तथा रश आवर मोड के साथ भारत की सड़कों पर उतारा गया. इस कार को कॉमन मॉड्यूल फैमिली प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. डटसन अपनी छोटी कार रेडी-गो को नये अवतार (new Datsun Redi-Go facelift) में ला रही है. इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा.

Maruti Suzuki Alto Renault Kwid rival Datsun Redi-Go teased : मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) और रेनो क्विड (Renault Kwid) को टक्कर देने के लिए डटसन ने रेडी-गो (Datsun Redi-Go) लॉन्च की थी. रेडी गो को नये डुअल-ड्राइविंग मोड तथा रश आवर मोड के साथ भारत की सड़कों पर उतारा गया. इस कार को कॉमन मॉड्यूल फैमिली प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है.

Also Read: Hyundai की सबसे सस्ती कार BS6 इंजन के साथ लॉन्च

डटसन अपनी छोटी कार रेडी-गो को नये अवतार (new Datsun Redi-Go facelift) में ला रही है. इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने Datsun Redi-Go फेसलिफ्ट की टीजर तस्वीरें जारी की हैं. इन तस्वीरों से साफ हुआ है कि कार के लुक में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. नयी डटसन रेडी-गो की टक्कर मारुति ऑल्टो (Maruti Alto) और रेनॉ क्विड (Renault Kwid) जैसी एंट्री लेवल कारों (Entry Level Cars) से होगी.

Also Read: Maruti ने पेश किया Alto का BS VI CNG मॉडल, मिलेगा 31.59 km का माइलेज

डटसन ने कहा है कि नयी रेडी-गो बोल्ड और स्पोर्टी लुक में आयेगी. टीजर तस्वीरों से साफ हुआ है कि कार का फ्रंट लुक बिल्कुल नया होगा. अपडेटेड रेडी-गो की ग्रिल मौजूदा मॉडल से बड़ी है, जिससे इसका फ्रंट लुक बोल्ड लग रहा है. ग्रिल के दोनों तरफ L-शेप में लंबी एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं. रेडी-गो फेसलिफ्ट का फ्रंट बंपर और हेडलैम्प क्लस्टर भी नया है.

Also Read: 2020 Renault Duster BS6 लॉन्च, जानें कितनी बदली है यह SUV

नयी रेडी-गो की दूसरी टीजर तस्वीर में कार की प्रोफाइल दिख रही है. अपडेटेड कार की टेललाइट्स नयी हैं. पीछे की तरफ इंटीग्रेटेड स्पॉइलर दिया गया है, जो इसकी डिजाइन में स्पोर्टीनेस जोड़ता है. साइड में फ्रेंडर्स पर डटसन की बैजिंग दी गई है.

Also Read: 2020 Maruti Dzire: मारुति ने नये अवतार में पेश की 6 लाख रुपये से सस्ती डिजायर

डटसन ने कार के फीचर्स, इंजन और वेरिएंट के डीटेल शेयर नहीं किये हैं. उम्मीद है कि इंजन और फीचर लिस्ट मौजूदा मॉडल की तरह ही होंगे. हालांकि, अपडेटेड कार में कुछ नये फीचर भी शामिल किये जा सकते हैं.

Also Read: Renault Triber Launch: 5 लाख से कम में आयी 7 सीटर कार, खूबियां दमदार

डटसन रेडी-गो दो इंजन ऑप्शन- 800cc पेट्रोल और 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन में आती है. दोनों इंजन के साथ 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है. 1.0 लीटर इंजन के साथ AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है.

Also Read: Tata Motors और Hyundai बंपर डिस्काउंट के साथ ऑनलाइन बेच रहे कार, Lockdown का उठाइए फायदा

फिलहाल डटसन रेडी-गो 5 वेरिएंट में उपलब्ध है. इनकी कीमत 2.80 लाख से 4.37 लाख रुपये के बीच है. यह कीमत एक्स शोरूम दिल्ली की हैं. नये मॉडल की कीमत इससे कुछ ज्यादा हो सकती है.

Also Read: Maruti Suzuki Jimny: मारुति सुजुकी जिप्सी जल्द आ रही नये अंदाज में, जानें हर डीटेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें