12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2000 के नोट बदलने के लिए अब बैंक जाने की जरूरत नहीं, Amazon घर बैठे कर देगा यह काम, शुरू हुई नयी सुविधा

अगर आपक पास भी 2,000 रुपये के नोट हैं और आप इसे बैंक जाकर जमा करना चाहते हैं, लेकिन समय नहीं निकाल पा रहे हैं, तो Amazon Pay इस काम में आपकी मदद करेगा. दरअसल, Amazon ने नया कैश लोड (Amazon Pay Cash Load) सिस्टम शुरू किया है, जो आपके घर आकर आपके अकाउंट में पैसे डिपॉजिट करायेगा. आइए जानें कैसे-

Amazon Pay Cash Load System: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने 2,000 रुपये के नोट को सर्कुलेशन से वापस लेने की घोषणा की है और लोगों से बैंक जाकर अपने नोट बदलने की अपील की है. आरबीआई (RBI) ने 2,000 रुपये के नोट बदलने के लिए 30 सितंबर की समय-सीमा दी है. इस अनाउंसमेंट के बाद लोग बैंक जाकर 2,000 रुपये के नोट बदलवा रहे हैं. अगर आपक पास भी 2,000 रुपये के नोट हैं और आप इसे बैंक जाकर जमा करना चाहते हैं, लेकिन समय नहीं निकाल पा रहे हैं, तो Amazon Pay इस काम में आपकी मदद करेगा. दरअसल, Amazon ने नया कैश लोड (Amazon Pay Cash Load) सिस्टम शुरू किया है, जो आपके घर आकर आपके अकाउंट में पैसे डिपॉजिट करायेगा.

कैश नहीं मिलेगा, अमेजन पे वॉलेट में जमा होंगे पैसे

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने कैश लोड (Amazon Pay Cash Load) ऑप्शन शुरू किया है, जिसके जरिये आप घर से ही 2,000 रुपये के नोट Amazon Pay बैलेंस में जमा कर सकते हैं. इसके तहत आप ऐप के जरिये अपने घर के दरवाजे पर भी महीने में 50,000 रुपये तक बदलवा सकते हैं. अमेजन के द्वारा आप जो नोट बदलेंगे, वह रकम ऑनलाइन ट्रांसफर होकर आपके ‘अमेजन पे वॉलेट’ में जमा हो जाएंगे. इसका मतलब यह हुआ कि अमेजन आपको कैश नहीं देगा. आप चाहें तो अमेजन पे पर उन पैसों से खरीदारी कर सकते हैं, या उसे अपने बैंक में भी ट्रासंफर कर सकते हैं.

Also Read: 2000 का नोट दो, 2100 का सामान लो! इस ऑफर ने सोशल मीडिया को हिला डाला

Amazon से कैसे बदलें 2000 के नोट?

  • 2000 रुपये के नोट को बदलने के लिए सबसे पहले आपको अमेजन से कैश लोड के लिए योग्य कुछ सामान ऑर्डर करना है

  • चेकआउट प्रॉसेस के दौरान, कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुनना है

  • जब डिलीवरी एजेंट आपके घर आयेगा तो उसे बताना है कि आप अपने अमेजन पे बैलेंस में पैसे जमा करना चाहते हैं

  • जब आप डिलीवरी एजेंट को पैसे देंगे, तो वह उनकी जांच करेगा और सही पाये जाने पर उन्हें आपके अमेजन पे वॉलेट में ट्रांसफर कर देगा

  • लेनदेन पूरा हो जाने के बाद आप अमेजन पे बैलेंस की जांच कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में पैसे जमा हुए या नहीं.

Also Read: 2000 के नोट के साथ नोटबंदी के बाद ऐसे बदली सभी करेंसी नोटों की डिजाइन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें