14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amazon Prime Day Sale: स्मार्टफोन और TV पर मिलने वाली है 40% से 60% तक की छूट

amazon, Amazon Prime Day, Amazon Prime Day sale, Amazon Prime Day 2020, Prime Day 2020, Amazon Prime, amazon india, Amazon Sale, Non Chinese Smartphones, samsung smartphones, best smartphones, apple iphone, oneplus mobile, OnePlus 7T, iPhone 11, Samsung Galaxy S10, Vivo V19, Samsung Galaxy S10 Plus, vivo mobile, mobile, vivo smartphones, oneplus smartphones, samsung mobile, अमेजन, अमेजन प्राइम डे, अमेजन सेल

Amazon Prime Day Sale: अमेजन की प्राइम डे सेल 6 और 7 अगस्त को आयोजित होने जा रही है. इस दौरान अमेजन प्राइम मेंबर्स को दो दिन शॉपिंग पर आकर्षक ऑफर मिलेंगे, जिससे वे सस्ते में खरीदारी कर सकते हैं. इससे पहले ई-कॉमर्स साइट ने कुछ ऑफर्स का प्रिव्यू ज़ारी किया है ताकि इच्छुक ग्राहक स्मार्टफोन और एक्सेसरीज़ पर मिलने वाली छूट से रूबरू हो सकें. अमेजन ने मोबाइल और टॉप ब्रांड के एक्सेसरी पर 40 प्रतिशत तक छूट देने की योजना बनाई है.

प्राइम कस्टमर्स को स्मार्टफोन, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, टीवी, अप्लायंसेज, अमेजन डिवाइसेज, फैशन एंड ब्यूटी, होम एंड किचन, रोजमर्रा की चीजें आदि कैटेगरी में हजारों अच्छी डील्स की पेशकश की जाएगी. अमेजन प्राइम डे सेल में कुछ नये प्रोडक्ट भी लॉन्च होंगे.

अमेजन प्राइम डे में एचडीएफसी बैंक डेबिट व क्रेडिट कार्ड से खरीदारी और ईएमआई में खरीदारी पर 10 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. अमेजन पे से शॉपिंग और रोज के जरूरी पेमेंट्स पर 2000 रुपये से अधिक के रिवॉर्ड प्राइम डे सेल में मिलेंगे. Amazon Pay ICICI Bank Credit Card के जरिये प्राइम मेंबर्स सेल में 5 फीसदी रिवॉर्ड प्वॉइंट + 5 फीसदी इंस्टैंट डिस्काउंट पा सकते हैं.

Also Read: Apple, Amazon, Facebook, Google कठघरे में, जानें पूरा मामला

अमेजन एप और प्राइम मेंबरशिप

सबसे जरूरी है कि आप इसके लिए अमेजन की मोबाइल एप ही डाउनलोड कर लें. इससे आपको किसी भी वक्त आसानी से अपनी पसंद के प्रोडक्ट्स को ढूंढ़ने में आसानी मिलेगी और कई बार एप से खरीदारी करने पर बेहतर डील भी मिलती है. इसके साथ ही अगर संभव है, तो आप प्राइम मेंबरशिप भी लें, जो 999 रुपये देकर एक साल के लिए ली जा सकती है. इसका फायदा आप एमेजॉन की अन्य सेवाओं, प्राइम वीडियो और प्राइम म्यूजिक, में भी ले सकते हैं. आप चाहें तो एक महीने के लिए 129 रुपये देकर भी ये हासिल कर सकते हैं.

इन स्मार्टफोन्स पर भी डिस्काउंट

इन स्मार्टफोन्स के अलावा सेल में नोकिया, वनप्लस, हुवावे, ऑनर जैसे ब्रैंड्स के स्मार्टफोन्स पर बढ़िया डील्स मिलने वाली है. सेल में वनप्लस 7T फोन 1000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 35,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. नोकिया का फीचर फोन नोकिया 105 भी इस सेल में डिस्काउंटेड प्राइस पर मिलेगा. ऑनर Y9 प्राइम फोन भी 500 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. सेल में यह फोन 15,490 रुपये में उपलब्ध होगा.

Amazon Prime Day में मिलेंगे ये ऑफर्स और डील्स

  • स्मार्टफोन और एक्सेसरीज पर 40 फीसदी तक की छूट

  • प्रीमियम स्मार्टफोन्स के लिए 1665 रु/माह से नो कॉस्ट ईएमआई की शुरुआत

  • स्मार्टफोन एक्सचेंज पर 13500 रुपये तक की छूट

  • कैमरा और एक्सेसरीज पर 70 फीसदी तक की छूट

  • हेडफोन्स, डेटा स्टोरेज डिवाइसेज, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट और एक्सेसरीज पर 70 फीसदी तक की छूट

  • लैपटॉप पर 30000 रु तक की छूट

  • स्मार्टवॉच, स्पीकर्स, हाई स्पीड राउटर्स, कंप्यूटर कंपोनेंट्स, साउंडबार्स आदि पर 60 फीसदी तक की छूट

  • टैबलेट और गेमिंग एक्सेसरीज पर 40 फीसदी तक की छूट

  • प्रिंटर, मॉनिटर्स पर 50 फीसदी तक की छूट

  • एसी, फ्रिज पर 40 फीसदी तक की छूट

  • टीवी पर 60 फीसदी तक की छूट, नो कॉस्ट ईएमआई 799 रु/माह से शुरू

  • माइक्रोवेव पर 45 फीसदी तक की छूट

Amazon Prime Day: First sales

अमेजन प्राइम जे न्यूज के दौरान कई स्मार्टफोन भी लॉन्च किए जाएंगे। हाल ही में लॉन्च किए गए हैंडसेट की सेल भी होगी. इसमें Samsung Galaxy M31s, Redmi 9 Prime, OnePlus Nord, Redmi Note 9 Scarlet Red, Honor 9A, Oppo A51 और Tecno Spark 6 Air भी शामिल हैं.

और भी बहुत कुछ

इसके अलावा, इको डॉट और स्मार्ट कलर बल्ब बंड पर फ्लैट 60 फीसदी की छूट, फायर टीवी स्टिक पर फ्लैट 40 फीसदी की छूट, इको स्मार्ट डिस्प्लेज पर 8000 रुपये तक और किंडल ईरीडर्स पर 4000 रुपये तक की छूट, इको प्लस पर फ्लैट 50 फीसदी की छूट मिलेगी.

वहीं, कपड़े, फुटवियर, घड़ी, ज्वैलरी, लगेज, बैकपैक्स, सनग्लासेज और अन्य फैशन एसेसरीज पर 70 फीसदी तक की छूट मिलेगी.

किचन अप्लायंसेज, कुकवेयर व डाइनिंग, होम एंड डेकॉर पर 70 फीसदी तक की छूट. वॉटर प्योरिफायर पर 40 फीसदी तक की छूट. फर्नीचर और होम फर्निशिंग पर 70 फीसदी तक, वर्क फ्रॉम होम फर्नीचर पर 60 फीसदी तक की छूट मिलेगी.

नये स्मार्टफोन्स होंगे लॉन्च

  • Samsung Galaxy M31s

  • Redmi 9 Prime

  • Redmi Note 9 – Now in Scarlet Red

  • Honor 9A

  • OPPO A52 – Now in 8+128 GB

  • Tecno Spark 6 Air

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें