11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amazon quiz Contest Answer 14th april 2020: खेलें आज का क्विज और जीतें Amazon Alexa Eco Show

Amazon quiz Contest 14 April 2020: लॉकडाउन के दौरान अगर आपकी हाथ हो गई है खाली या घर बैठे हो रहे हैं बोर तो अमेजन क्विज (Amazon Quiz Contest) में लें भाग और पाएं मनोरंजन के साथ-साथ कमाई (Online Earning) का भी जरिया. आपको बता दें कि प्रसिद्ध ऑनलाइन वेबसाइट अमेजन प्रतिदिन क्विज़ उत्तर कंपिटीशन (Amazon Quiz Competition) करवा रही है. जिसमें आप भाग लेकर 50000 रुपये तक का इनाम जीत सकते हैं. आप यहां से पा सकते हैं अमेजन द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब...

Amazon quiz Contest 14 April 2020: लॉकडाउन के दौरान अगर आपकी हाथ हो गई है खाली या घर बैठे हो रहे हैं बोर तो अमेजन क्विज (Amazon Quiz Contest) में लें भाग और पाएं मनोरंजन के साथ-साथ कमाई (Online Earning) का भी जरिया. आपको बता दें कि प्रसिद्ध ऑनलाइन वेबसाइट अमेजन प्रतिदिन क्विज़ उत्तर कंपिटीशन (Amazon Quiz Competition) करवा रही है. जिसमें आप भाग लेकर 50000 रुपये तक का इनाम जीत सकते हैं. आप यहां से पा सकते हैं अमेजन द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब…

कब और कितने प्रश्नों का देना होगा जवाब

आपको बता दें कि अमेजन आपसे पांच सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछ जाएंगे. यह क्विज प्रतिदिन सुबह 8.00 से शुरू हो जाता है, जिसका जवाब आपको दोपहर के 12 बजे तक देना होता है. कुल पांच प्रश्नों का सही उत्तर देने पर प्रतिभागी को अमेजन की ओर से आर्कषक इनाम दिया जाता है. अगर आप पांचों प्रश्नों का सही जवाब दे देते हैं तो महीने के अंतिम में विनर की घोषणा की जाती है और आपका प्राइज घर भेजवा दिया जाता है. यहां आप प्रश्नों का सही जवाब देकर प्रतिदिन 50000 रुपये तक के इनाम जीत सकते हैं. आज अमेजन प्राइज में आज आपको Amazon Alexa Eco Show दिया जा रहा है. वहीं रविवार को इनाम के तौर पर अमेजन ने Rs 15000 रखा था.

कैसे खेलें क्विज?
Undefined
Amazon quiz contest answer 14th april 2020: खेलें आज का क्विज और जीतें amazon alexa eco show 3

अमेज़न पर क्विज खेलने के लिए सबसे पहले आपको अमेजन ऐप डाउनलोड करना होगा, उसके बाद उपर दिए हुए सर्च सेक्शन में आपको quiz लिखना होगा, इसके बाद आप “Fun Zone” में क्लिक करें. अब आप Amazon Play Time लिखे हुए बैनर में क्मिक करें. जिसमें टैप करते ही प्रश्नों की श्रृंखला खुल जाएगी अब आप यहां से अपने गेम की शुरूआत कर सकते हैं. एक-एक करके आपको पांच प्रश्न मिलेंगे. हर प्रश्नों में चार-चार ऑप्शन दिए होंगे, जिसमें से आपको किसी एक जवाब में क्लिक करना होगा.

Undefined
Amazon quiz contest answer 14th april 2020: खेलें आज का क्विज और जीतें amazon alexa eco show 4

प्रश्नों को अमेजन के ऐप से देखने के बाद आप उसे मिनीमाइज करके, हमारे वेबसाइट www.prabhatkhabar.com के टेक एंड ऑटो सेक्शन (https://www.prabhatkhabar.com/tech-and-auto) में क्लिक करें और यहां से जवाब पढ़ कर आप Amazon Quiz Contest का सही जवाब दे सकते हैं.

यदि आप अमेज़न क्विज़ में रुचि रखते हैं तो यहां देखें 14 अप्रैल के प्रतियोगिता के जवाब.. ‘Operation Namaste’ is the initiative of which Indian armed force to combat the spread of COVID-19 in the country?

Answer: Indian Army

2. Vidya Balan is playing the title role in an upcoming biopic based on which mathematician?

Answer: Shakuntala Devi

3. Who among the following has developed a low-cost portable ventilator called ‘Prana-Vayu’?

Answer: IIT Roorkee

4. Tony Lewis, who recently passed away, was the co-inventor of what used for settling weather-affected cricket matches?

Answer: Duckworth-Lewis method

5. Which of these tennis tournaments has been cancelled for the first time since World War II?

Answer: Wimbledon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें