26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amazon अगले महीने से भारत में बंद कर देगी यह सर्विस, कई यूजर्स होंगे प्रभावित

अमेजन अगले महीने से भारत में अमेजन फूड (Amazon Food) सर्विस को बंद कर देगी. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यह सर्विस 29 दिसंबर को बंद हो जाएगी.

Undefined
Amazon अगले महीने से भारत में बंद कर देगी यह सर्विस, कई यूजर्स होंगे प्रभावित 7

अमेजन ई-कॉमर्स कंपनी साइट (Amazon e-commerce) भारत में अपनी एक सर्विस बंद करने वाली है. इस सर्विस के बंद होने से कई यूजर्स प्रभावित होंगे. अमेजन इंडिया (Amazon India) ने आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान कर दिया है.

Undefined
Amazon अगले महीने से भारत में बंद कर देगी यह सर्विस, कई यूजर्स होंगे प्रभावित 8

अमेजन अगले महीने से भारत में अमेजन फूड (Amazon Food) सर्विस को बंद कर देगी. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यह सर्विस 29 दिसंबर को बंद हो जाएगी.

Undefined
Amazon अगले महीने से भारत में बंद कर देगी यह सर्विस, कई यूजर्स होंगे प्रभावित 9

अमेजन फूड (Amazon Food) सर्विस को अमेजन ने कोरोना के समय साल 2020 में लॉन्च किया था. इसके जरिये लोगों तक खाना पहुंचाया जाता था. कंपनी का इरादा इसके जरिये स्विगी (Swiggy) और जोमैटो (Zomato) को टक्कर देना था.

Undefined
Amazon अगले महीने से भारत में बंद कर देगी यह सर्विस, कई यूजर्स होंगे प्रभावित 10

कंपनी इस सर्विस को बेंगलुरु से लॉन्च करने के बाद दूसरे शहरों में भी पेश करना चाहती थी. हालांकि, कंपनी ऐसा कर नहीं सकी और अब अमेजन फूड सर्विस को बंद करने की घोषणा कर दी है.

Undefined
Amazon अगले महीने से भारत में बंद कर देगी यह सर्विस, कई यूजर्स होंगे प्रभावित 11

अमेजन फूड को बंद करने के फैसले के साथ ही कंपनी ने हालांकि पार्टनर रेस्टोरेंट्स से कहा है कि वो सभी पेमेंट और कॉन्ट्रैक्ट को पूरा करेगी. रेस्टोरेंट्स अमेजन टूल्स और रिपोर्ट को 2023 तक इस्तेमाल कर सकते हैं.

Undefined
Amazon अगले महीने से भारत में बंद कर देगी यह सर्विस, कई यूजर्स होंगे प्रभावित 12

कंपनी इसके लिए पूरा असिस्टेंट 31 मार्च तक देगी. ऐसे देखा जाए, तो एक ग्लोबल ब्रांड के तौर पर कंपनी को मार्केट में अपनी गुडविल (Market Goodwill) बनाये के लिए ऐसा करना जरूरी भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें