18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amazon Wow Salary Days : आधी कीमत में फ्रिज, TV, AC खरीदने का मौका

Amazon Wow Salary Days Sale, Best Deals : ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर वॉव सैलरी डेज Amazon Wow Salary Days सेल शुरू हो गई है. इस सेल के दौरान होम अप्लाएंसेज, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, स्मार्ट टीवी, स्पीकर्स, फर्नीचर सहित कई आइटम्स पर ऑफर्स का लाभ ले सकते हैं. यह सेल 5 अक्टूबर तक चलेगी.

Amazon Wow Salary Days Sale, Best Deals : ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर वॉव सैलरी डेज Amazon Wow Salary Days सेल शुरू हो गई है. इस सेल के दौरान होम अप्लाएंसेज, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, स्मार्ट टीवी, स्पीकर्स, फर्नीचर सहित कई आइटम्स पर ऑफर्स का लाभ ले सकते हैं. यह सेल 5 अक्टूबर तक चलेगी.

इस सेल में नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर्स भी दिये जा रहे हैं. LG, Sony, Bajaj, Bose, Bosch, Dell, Mi Android TVs, Hometown, Duroflex, Sleepwell आदि के प्रोडक्ट्स पर बड़ी बचत का मौका है. अमेजन के इस सेल के कुछ टॉप ऑफर्स के बारे में आइए जानें-

लैपटॉप्स और ऐक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक छूट

वॉव सैलरी डेज के दौरान लैपटॉप्स और एक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक छूट ग्राहकों को दी जा रही है. साथ ही, ग्राहक नो-कॉस्ट EMIs का लाभ भी ले पाएंगे. यहां Dell, Acer और Lenovo जैसी कंपनियों के प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं.

Also Read: Amazon Flipkart Sale: शुरू होने वाली है फेस्टिव सेल, बंपर छूट के साथ मिलेंगे ढेरों ऑफर

हेडफोन्स पर 50 प्रतिशत तक छूट

सेल के दौरान हेडफोन्स पर ग्राहक 50 प्रतिशत तक छूट का फायदा उठा सकते हैं. यहां Jabra, Samsung और Sony जैसे कई ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स पर छूट दी जा रही है.

कैमरे पर 40 प्रतिशत तक छूट

अमेजन की इस सेल के दौरान कैमरों पर 40 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है. खास तौर पर ग्राहक पॉइंट-एंड-शूट डिवाइसेज पर ज्यादा छूट का लाभ ले पाएंगे. यहां Canon, Nikon और Sony जैसी कंपनियों के कैमरे उपलब्ध हैं.

स्पीकर्स पर 50 प्रतिशत तक छूट

आजकल स्पीकर्स सबसे पॉपुलर होम गैजेट्स हैं. अमेजन पर वॉव सैलरी डेज सेल के दौरान JBL और Amazon जैसी कई कंपनियों के स्पीकर्स और स्मार्ट स्पीकर्स पर 50 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है.

Also Read: Amazon लाया नया बायोमेट्रिक पेमेंट सिस्टम, बस हाथ का इशारा होगा काफी

कंप्यूटिंग डिवाइस और एक्सेसरीज पर भी ऑफर

कंप्यूटिंग डिवाइस और एक्सेसरीज पर 50 प्रतिशत तक डिस्काउंट मौजूद है. वहीं, लैपटॉप पर 35%, गेमिंग पर 40% और स्मार्टवॉच और हार्ड ड्राइव व SSD पर भी 40% की छूट है.

बेहतरीन ऑफर्स

WoW Salary Days सेल में HSBC क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से EMI के जरिये शॉपिंग करने पर 10% इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा, ग्राहक 10 हजार रुपये की शॉपिंग पर अधिकतम 1,500 रुपये की छूट पा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें