24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ampere Electric ने पेश किया Magnus Pro ई-स्कूटर, जानें कीमत और खूबियां

Ampere Electric, Magnus Pro, electric scooter, 100% subsidiary, Greaves Cotton, car and bike news in hindi, car and bike news : एंपियर इलेक्ट्रिक व्हीकल ने अपना ई-स्कूटर मैग्नस प्रो पेश किया है. इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 73,990 रुपये है. एंपियर इलेक्ट्रिक, ग्रीव्ज कॉटन की ई-वाहन इकाई है. कंपनी का दावा है कि मैग्नस प्रो एक बार चार्ज करने पर 75 से 80 किलोमीटर की दूरी तय करेगा.

Ampere Magnus Pro Electric Scooter Launch, Price, Specifications: एंपियर इलेक्ट्रिक व्हीकल ने अपना ई-स्कूटर मैग्नस प्रो पेश किया है. इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 73,990 रुपये है. एंपियर इलेक्ट्रिक, ग्रीव्ज कॉटन की ई-वाहन इकाई है.

कंपनी का दावा है कि मैग्नस प्रो एक बार चार्ज करने पर 75 से 80 किलोमीटर की दूरी तय करेगा. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसमें चोरी से रक्षा वाला अलार्म, डिजिटल एलसीडी क्लस्टर, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, एलईडी लाइट, टेलिस्कोपिक सस्पेंशन इत्यादि फीचर है.

ग्रीव्ज कॉटन लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक नागेश भसवनहाली ने कहा कि कोविड-19 के बाद निजी वाहनों की ओर रुझान बढ़ा है. नया मैग्नस प्रो इस दिशा में एक बड़ा कदम है. कंपनी के पोर्टफोलियो में अब रियो-इलाइट, जील, वी48 सीरीज, रियो सीरीज और मैग्नस ई-वाहन हो गए हैं.

Also Read: Hero MotoCorp के वाहन अब घर बैठे खरीदें, मिलेगी आफ्टर सेल्स सर्विस भी

कंपनी अपनी वेबसाइट पर कहती है- आज ग्रीव्स एंपियर जमीनी स्तर के लाखों लोगों को बिजली की मदद से आवागमन के सुविधाजनक संसाधन उपलब्ध करवा रहा है और यह सभी के लिए आवाजाही के सस्ते और कारगर समाधान प्रदान करने में विशेषज्ञ है. इस स्टाइलिश एंपियर इलेक्ट्रिक स्कूटर में कम टीसीओ है और यह उत्सर्जन-मुक्त परिवहन प्रदान करते हैं.

जब आप ईवी चलाते हैं, तो आप हवा साफ रखने में मदद करते हैं और अपनी ऊर्जा स्वतंत्रता बढ़ाते हैं. ईवी सतत और निरंतर आवागमन को प्रेरित करने में बेहद कारगर हैं.

Also Read: Hero मोटो कॉर्प को पीछे छोड़ Bajaj ऑटो बनी नंबर वन टूव्हीलर कंपनी

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें