13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Best Prepaid Plan: एक रीचार्ज में साल भर चलेगा सिम, साथ मिलेंगे कई फायदे, एयरटेल का यह प्लान है जबरदस्त

Best Prepaid Plan : लंबी वैलिडिटी (Long Validity) और ओटीटी (OTT) बेनिफिट्स वाले प्रीपेड प्लान की अगर आपको तलाश है, तो हम बताते हैं एयरटेल (Airtel) के एक खास प्लान के बारे में, जिसमें कंपनी काफी कुछ ऑफर (Airtel Offer) कर रही है.

Undefined
Best prepaid plan: एक रीचार्ज में साल भर चलेगा सिम, साथ मिलेंगे कई फायदे, एयरटेल का यह प्लान है जबरदस्त 6
Best Prepaid Plan

देश के टेलीकाॅम मार्केट में भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और रिलायंस जियो (Reliance Jio) एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती हैं. दोनों कंपनियाें के पोर्टफोलियो में कई तरह के प्रीपेड प्लान्स (Prepaid Plans) शामिल हैं. जियो (Jio) सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, जबकि एवरेज रेवन्यू पर यूजर (ARPU) के मामले में एयरटेल (Airtel) आगे है.

Undefined
Best prepaid plan: एक रीचार्ज में साल भर चलेगा सिम, साथ मिलेंगे कई फायदे, एयरटेल का यह प्लान है जबरदस्त 7
Airtel Annual Recharge Plan

लंबी वैलिडिटी (Long Validity) और ओटीटी (OTT) बेनिफिट्स वाले प्रीपेड प्लान की अगर आपको तलाश है, तो हम बताते हैं एयरटेल (Airtel) के एक खास प्लान के बारे में, जिसमें कंपनी काफी कुछ ऑफर (Airtel Offer) कर रही है. इस प्लान की वैलिडिटी सालभर (Annual Recharge Plan) की है. इससे आपको बार-बार रीचार्ज कराने का झमेला नहीं उठाना पड़ेगा.

Undefined
Best prepaid plan: एक रीचार्ज में साल भर चलेगा सिम, साथ मिलेंगे कई फायदे, एयरटेल का यह प्लान है जबरदस्त 8
Airtel 3359 Prepaid Plan Details

एयरटेल का 3359 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लंबी वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है. इसके साथ यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा भी मिलता है. इस प्लान को सब्सक्राइब करने पर एयरटेल यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज 100 SMS के फायदे भी मिलते हैं.

Undefined
Best prepaid plan: एक रीचार्ज में साल भर चलेगा सिम, साथ मिलेंगे कई फायदे, एयरटेल का यह प्लान है जबरदस्त 9
Airtel 3359 Prepaid Plan Benefits

भारती एयरटेल का यह लॉन्ग टर्म प्रीपेड प्लान (Long Term Prepaid Plan) हर रोज 2.5GB डेटा ऑफर करता है. एक्स्ट्रा बेनिफिट्स की बात करें, तो इसमें एयरटेल यूजर्स (Airtel Users) को साल भर का Amazon Prime Video Mobile Edition, Disney+ Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है. इसके साथ ही, Wynk Music का फ्री ऐक्सेस, 3 महीने के लिए Apollo 24|7 Circle का सब्सक्रिप्शन और FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक भी मिलता है.

Undefined
Best prepaid plan: एक रीचार्ज में साल भर चलेगा सिम, साथ मिलेंगे कई फायदे, एयरटेल का यह प्लान है जबरदस्त 10
Jio में नहीं मिलता ऐसा रीचार्ज

Reliance Jio की बात करें, तो कंपनी अपने यूजर्स को लॉन्ग टर्म प्रीपेड प्लान के साथ कोई ऑफर नहीं देती है. वैसे, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी पहले Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन ऑफर करती थी. लेकिन, जियो ने अब यह ऑफर अपने प्रीपेड प्लान्स से हटा लिया गया है. ऐसे में यूजर्स के लिए एयरटेल का यह प्लान फायदेमंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें