12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Apple iPhone 11 की खरीद पर 15,000 रुपये का AirPods फ्री

Apple Diwali Offer Buy iPhone 11 and Get AirPods Free : Apple दिवाली ऑफर लेकर आ रहा है. इस ऑफर के तहत ग्राहकों को हाल ही में लॉन्च हुए ऑनलाइन स्टोर से iPhone 11 खरीदने पर AirPods फ्री मिलेगा. इस ऑफर की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी.

Apple Diwali Offer Buy iPhone 11 and Get AirPods Free : Apple दिवाली ऑफर लेकर आ रहा है. इस ऑफर के तहत ग्राहकों को हाल ही में लॉन्च हुए ऑनलाइन स्टोर से iPhone 11 खरीदने पर AirPods फ्री मिलेगा. इस ऑफर की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी. ऐपल ने अपने ऑनलाइन स्टोर के होमपेज पर इस बात की घोषणा की है.

iPhone 11 की कितनी कीमत है?

बता दें कि iPhone 11 के 64GB वाले बेस वेरिएंट की कीमत 68,300 रुपये, 128GB वेरिएंट की कीमत 73,600 रुपये और 256GB वेरिएंट की कीमत 84,100 रुपये है. वहीं, ऐपल इंडिया ऑनलाइन स्टोर में चार्जिंग केस वाले AirPods की कीमत 14,900 रुपये है. वायरलेस चार्जिंग केस वाले AirPods की कीमत 18,900 रुपये है. वहीं, AirPods Pro 24,900 रुपये की कीमत है.

iPhone 11 के स्पेसिफिकेशन्स

Apple ने हालांकि एक डिस्क्लेमर भी दिया है कि यह ऑफर उपलब्धता पर निर्भर करेगा. iPhone 11 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो यह 6.1 इंच लिक्विड रेटिना LCD पैनल के साथ आता है. इस फोन में A13 Bionic प्रोसेसर मिलता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 12MP के दो कैमरे और फ्रंट में 12MP का सिंगल कैमरा दिया गया है.

Also Read: iPhone 12 का इंतजार खत्म, Apple का लॉन्च इवेंट Hi Speed 13 अक्टूबर को

अमेजन के सेल में भी आईफोन 11 ऑफर

बताते चलें कि अमेजन ने भी अपनी आगामी ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में आईफोन 11 को अब तक की सबसे कम कीमत में बेचने का ऐलान किया है. अमेजन की साइट पर जारी पोस्टर के मुताबिक, आईफोन 11 को 50,000 रुपये से कम में खरीदने का मौका मिलेगा. अमेजन की इस सेल की शुरुआत 17 अक्तूबर से हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें