20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Apple Event 2022 Highlights: iPhone 14 सीरीज के साथ Apple Watch और AirPods भी हुए लॉन्च, जानिए डीटेल्स

Apple iPhone 14 Event Update: ऐपल इवेंट में कंपनी के सीईओ टिम कुक ने बहुप्रतीक्षित iPhone 14 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. हैंडसेट्स की यह सीरीज इस बार दमदार फीचर्स से लैस होकर आयी है. iPhone 14 सीरीज के अलावा, इस इवेंट में Apple ने Apple Watch Series 8, Apple AirPods Pro 2 और Apple Watch Ultra को भी लॉन्च किया है, जो अपने शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में जगह बनाने को तैयार हैं.

लाइव अपडेट

iPhone 14 Pro का कैमरा है बेजोड़

Apple iPhone 14 Pro की कीमत 999 डॉलर और Pro Max की कीमत 1099 डॉलर से शुरू होती है. Apple ने कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है. भारत में इन हैंडसेट्स की कीमत क्या होगी, इसके बारे में अपडेट आना अभी बाकी है. Apple iPhone 14 Pro की लॉन्च से पहले से इसके कैमरे की चर्चा है. इसमें प्राइमरी कैमरा अब 48MP का दिया गया है.

iPhone 14 Pro का डिस्प्ले सबसे ब्राइट

iPhone 14 Pro, 2000 निट्स ब्राइटनेस पर, बाजार में सबसे चमकदार डिस्प्ले है. आईफोन 14 प्रो ए16 बायोनिक चिपसेट के साथ आता है. इसमें 16 अरब ट्रांजिस्टर हैं. यह अधिक एफिशिएंसी के लिए 4nm प्रॉसेस पर बनाया गया है. iPhone 14 Pro मॉडल्स में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले आ चुका है. iPhone 14 Pro नॉच को रीडिजाइन किया गया है और यह अब पिल शेप में आया है.

Satellite फीचर दो साल फ्री

Apple सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर को आईफोन के साथ पहले दो साल तक फ्री दे रही है. बता दें कि सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर iPhone 14, iPhone 14 Plus फिलहाल यूएस और कनाडा के बाजारों तक ही सीमित रहेगा. कीमत की बात करें तो iPhone 14 की कीमत 799 डॉलर है, वहीं iPhone 14 Plus की कीमत 899 डॉलर है. दोनों मॉडल को 9 सितंबर से प्री ऑर्डर कर सकेंगे. iPhone 14 हैंडसेट 16 सितंबर से अवेलेबल होगा, जबकि iPhone 14 Plus 7 अक्तूबर से.

iPhone 14 और iPhone 14 Plus में कोई सिम ट्रे नहीं

Apple eSIM को बड़े पैमाने पर प्रोमोट कर रहा है. Apple iPhone 14 और iPhone 14 Plus के अमेरिकी मॉडल में कोई सिम ट्रे नहीं है. हो सकता है कि भारतीय मॉडल में टिम ट्रे देखने को मिले. आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस को भी क्रैश डिटेक्शन मिलता है, जैसा वॉच सीरीज 8 में देखा गया है. iPhone 14 सीरीज में Apple सैटेलाइट कनेक्टिविटी के जरिये इमरजेंसी SOS ला रहा है. आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस, दोनों इस फीचर को सपोर्ट करेंगे. भारत में यह काम करेगा या नहीं, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है.

iPhone 14 की खूबियां

आईफोन 14 प्लस और आईफोन 14 में 12MP+12MP कैमरा सेटअप दिया गया है. ऐपल का कहना है कि इस हैंडसेट में 12 एमपी मेन कैमरा और 12 एमपी का बेहतर सेल्फी कैमरा के लिए बड़े सेंसर का इस्तेमाल कर रहा है. कंपनी इसमें बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस का भी वादा कर रही है. फ्रंट कैमरे में ऑटोफोकस भी है. Apple का दावा है कि सॉफ्टवेयर के दम पर तीनों कैमरों में लो-लाइट परफॉर्मेंस में सुधार हुआ है. वीडियो को अधिक स्थिर बनाने के लिए एक नया एक्शन मोड जोड़ा गया है.

iPhone में पहली बार रिसाइकल चिप का इस्तेमाल

Apple का कहना है कि iPhone 14 और iPhone 14 Plus का बैटरी बैकअप पूरे आईफोन्स की सीरीज में सबसे अच्छा होगा. इनका प्रॉसेसर पहले जैसा ही है. दोनों पिछले साल आये A15 बायोनिक चिप पर चलते हैं. Apple ने पहली बार iPhone में दिये चिप को रिसाइकल किया है. ऐपल का दावा है कि iPhone 14 ज्यादा फास्ट है. iPhone 14 पांच कलर्स में आया है. इसमें मिडनाइट, स्टारलाइट, लाल, नीला और बैंगनी रंग शामिल हैं.

iPhone 14 Plus हुआ लॉन्च, जानिए इसकी खूबियां

Tim Cook ने iPhone 14 सीरीज लॉन्च कर दी है. इसमें सबसे पहले iPhone 14 Plus आया है, जो एकदम नया मॉडल है. Plus मॉडल को mini मॉडल की जगह पेश किया गया है. iPhone 14 Plus में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है. Apple इस बार iPhone 14 सीरीज में 5-कोर GPU दे रहा है. Apple iPhone 14 और iPhone 14 Plus स्मार्टफोन्स A15 बायोनिक चिपसेट से लैस हैं.

Airpods Pro: 30 घंटे की बैटरी लाइफ

AirPod Pro में अल्ट्रा टच सेंसर्स मिलेंगे. यह सिंगल चार्ज में 6 घंटे तक चलेंगे और चार्जिंग केस के साथ 30 घंटे. केस में स्पीकर मिलेगा, जो लो बैटरी पर इंडिकेट करेगा. इसकी कीमत 249 डॉलर है. इसकी सेल 9 सितंबर को शुरू होगी और 23 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ब्ध हो जाएगा.

Apple AirPods लॉन्च

Apple Watch लॉन्च करने के बाद टिम कुक ने Apple AirPods लॉन्च किये. Apple AirPods Pro देखने में पुराने AirPods जैसे ही हैं. टिम कुक का कहना है कि AirPods और AirPods Pro बाजार में सबसे लोकप्रिय ईयरबड बन गए हैं. इस बार बेहतर ऑडियो परफॉर्मेंस के लिए ऐपल ने इसमें H2 चिप दिया है.

Watch Series 8 की कीमत क्या होगी?

ऐपल वॉच सीरीज 8 के जीपीएस वर्जन की कीमत 399 डॉलर और सेल्युलर वर्जन की कीमत 499 डॉलर से शुरू होगी. आज से ही यह लेटेस्ट वॉच प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो जाएगी. इसकी बिक्री 16 सितंबर से शुरू की जाएगी.

Apple Watch Series 8 की खूबियां

ऐपल वॉच सीरीज 8 में 60 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी. वैसे, इसमें लो पावर मोड भी दिया जा रहा है, जो फुल चार्ज पर 36 घंटे की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है. ऐपल वॉच इस बार आपको इररेगुलर हार्ट रिदम से लेकर हाई हार्ट रेट्स की भी जानकारी देगा. ऐपल वॉच सीरीज 8 को मिडनाइट स्टारलाइट, सिल्वर और प्रोडक्ट रेड कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. यूजर्स को इसमें नये वॉच फेस और ब्राइट स्क्रीन मिलेगी. Apple वॉच सीरीज 8 में बड़ी स्क्रीन दी गई है, लेकिन इसका डिजाइन बेसिक है.

Apple Event की शुरुआत Apple Watch के साथ

Apple CEO Tim Cook ने इवेंट की शुरुआत Watch Series 8 में मिलने वाली खूबियों के साथ की है. टिम कुक ने कहा कि इस साल ऐपल अपनी बेस्ट वॉच को लॉन्च करने जा रहा है. Watch Series 8 ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ आती है. यह दिखने में काफी स्टाइलिश और जबरदस्त लग रही है. यह पानी और धूल में भी खराब नहीं होगी. Watch Series 7 की तरह कई मोड्स मिलते हैं, जो आपको फिट रखेगी.

Apple Event : टिम कुक की शानदार एंट्री

Apple Event शुरू हो चुका है और कंपनी के सीईओ टिम कुक स्टेज पर हैं. कुक ऐपल के प्रोडक्ट्स के बारे में बता रहे हैं. इवेंट को लाइव देखने के लिए आप ऐपल के यूट्यूब चैनल पर जा सकते हैं. हम आपके लिए इस इवेंट की लाइव अपडेट ले कर आ रहे हैं.

ऐपल का लॉन्च इवेंट शुरू

ऐपल का लॉन्च इवेंट शुरू हो गया है. इस इवेंट में iPhone 14 के साथ और भी नये गैजेट्स लॉन्च किये जाने हैं. अब से थोड़ी देर में आईफोन 14 लॉन्च कर दिया जाएगा. लॉन्चिंग के दौरान इसकी कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन तक की जानकारी सबके सामने होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें