17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

iPhone 12 और iPhone 13 सीरीज के लिए आया iOS 15.1.1, कॉल ड्रॉप से मिलेगा छुटकारा

Apple ने iPhone 12 और iPhone 13 सीरीज के लिए अपने ऑपरेटिंग सिस्टम का नया अपडेट iOS 15.1.1 जारी कर दिया है. कंपनी का दावा है कि इस नये अपडेट से iPhone 12 और Phone 13 सीरीज यूजर्स को स्मार्टफोन में कॉल-ड्रॉप की समस्या से छुटकारा मिलेगा.

Apple ने iPhone 12 और iPhone 13 सीरीज के लिए अपने ऑपरेटिंग सिस्टम का नया अपडेट iOS 15.1.1 जारी कर दिया है. कंपनी का दावा है कि इस नये अपडेट से iPhone 12 और Phone 13 सीरीज यूजर्स को स्मार्टफोन में कॉल-ड्रॉप की समस्या से छुटकारा मिलेगा.

iPhone 13, iPhone 13 mini, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max, iPhone 12, iPhone 12 mini, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max मॉडल्स को यह अपडेट को मिला है. ऐपल ने अपने सपोर्ट पेज में बताया है कि अन्य आईफोन मॉडल्स इस अपडेट के लिए काबिल नहीं हैं.

Also Read: iPhone 13 पर ऐसी डील मिस नहीं कर पाएंगे आप, मिल रहा बड़ा डिस्काउंट
iOS 15.1.1 अपडेट का साइज

खास तौर से आईफोन 12 और आईफोन 13 सीरीज में कॉलिंग परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए लाया गया यह एक छोटा अपडेट है. iOS 15.1.1 अपडेट एक OTA (ओवर द एयर) अपडेट है. आईफोन 13 यूनिट्स पर इस अपडेट का साइज 1.44GB शो हो रहा है. आप WiFi कनेक्शन की मदद से इस लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट को डाउनलोड कर इंस्टाॅल कर सकते हैं, लेकिन उससे पहले अपने डेटा का बैकअप जरूर तैयार कर लें.

मैनुअली ऐसे कर सकते हैं अपडेट

iOS 15.1.1 अपडेट के लिए आपको Settings में जाना है. इसके बाद General में जाएं. अब Software Update पर जाना होगा. इसके बाद बस Download and Install पर क्लिक कर देना है. और हो गया काम.

Also Read: 3 iPhone 13 की कीमत में बिका BSNL का VIP नंबर, जानें किसने कितने में खरीदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें