18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

iPhone 12 और 12 Pro की सेल शुरू, ऐसे खरीदेंगे तो मिलेगी 22 हजार रुपये तक की छूट

Apple iPhone 12, iPhone 12 Pro Sale Starts in India : Apple iPhone 12 और iPhone 12 pro स्मार्टफोन्स की भारत में आज से बिक्री शुरू हो गई है. ग्राहक इन स्मार्टफोन्स को ऑनलाइन Apple store और देशभर में स्थित कंपनी के रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. जिन ग्राहकों ने 23 अक्टूबर से इन ऐपल डिवाइसेस को प्री-बुक किया था, उन्हें आज से इनकी डिलीवरी मिलने लगेगी. नये iPhone की खरीद पर 22 हजार रुपये तक छूट मिल सकती है.

Apple iPhone 12, iPhone 12 Pro Sale Starts in India : Apple iPhone 12 और iPhone 12 pro स्मार्टफोन्स की भारत में आज से बिक्री शुरू हो गई है. ग्राहक इन स्मार्टफोन्स को ऑनलाइन Apple store और देशभर में स्थित कंपनी के रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. जिन ग्राहकों ने 23 अक्टूबर से इन ऐपल डिवाइसेस को प्री-बुक किया था, उन्हें आज से इनकी डिलीवरी मिलने लगेगी. कंपनी ने इस सीरीज के एक साथ चार मॉडल्स लॉन्च किये थे, जिनमें iPhone 12 और iPhone 12 Pro पहले मॉडल्स हैं जिनकी सेल भारत में शुरू की जा रही है.

iPhone 12 और iPhone 12 Pro की कीमत

iPhone 12 के 64GB वेरिएंट की कीमत 79,000 रुपये है, वहीं 128GB वेरिएंट को आप 84,900 रुपये में खरीद सकते हैं. जबकि 256GB वेरिएंट आपको 94,900 रुपये में मिलेगा. अब बात करते हैं iPhone 12 Pro की तो इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये रखी गई है, वहीं 256GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 1,29,900 रुपये में खरीद सकते हैं. इनके अलावा, 512GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट को 1,49,900 रुपये की कीमत के साथ खरीदा जा सकता है.

iPhone 12 और iPhone 12 Pro पर ऑफर

ऐपल iPhone 12 और iPhone 12 Pro में से किसी भी वेरिएंट को खरीदने पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेज करते हैं, तो आपको 22 हजार रुपये तक छूट मिल सकती है. HDFC क्रेडिट कार्ड धारकों को 6000 रुपये तक का कैशबैक और डेबिट कार्ड पर 1500 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है. इसके अलावा कई प्रकार के EMI विकल्प भी मौजूद हैं.

Also Read: iPhone 12 के मुकाबले कहां टिकता है नया iPhone 11? दोनों में बेहतर कौन और क्या है अंतर?

iPhone 12 और iPhone 12 Pro की स्पेसिफिकेशन्स

ऐपल iPhone 12 और iPhone 12 Pro दोनों स्मार्टफोन के एक जैसे ही फीचर मिलते हैं. इनमें 6.1-inch का Super Retina OLED डिस्प्ले मिलता है. इसके साथ ही, Apple A14 Bionic SoC, 12-megapixel सेल्फी कैमरा, फेस आईडी सपोर्ट और 2,815mAh की बैटरी, जो 20W की वायर्ड और 15W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है.

आईफोन 12 में 4 GB RAM और 12-megapixel (OIS ready) + 12-megapixel (120-degree ultrawide) का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. जबकि आईफोन 12 प्रो में 6 GB रैम और 12-megapixel (OIS assisted) + 12-megapixel (OIS enabled telephoto lens) + 12-megapixel (120-degree ultrawide) ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है.

iPhone 12 Pro Max, Mini 6 नवंबर को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध

बताते चलें कि iPhone 12 सीरीज में iPhone 12, iPhone 12 Pro के साथ ऐपल ने दो अन्य स्मार्टफोन लॉन्च किये हैं iPhone 12 Pro Max, iPhone 12 Mini. ये दोनों हैंडसेट्स 6 नवंबर को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे.

Also Read: Apple लाया सबसे छोटा, पतला और हल्का 5G फोन iPhone 12 mini

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें