Apple iPhone 12 mini Launch Price Specs : Apple ने अपने Hi, Speed वर्चुअल इवेंट में iPhone 12 सीरीज के चार नये हैंडसेट्स लॉन्च कर दिये हैं. इनमें iPhone 12, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max के अलावा iPhone 12 Mini मॉडल भी शामिल है.
iPhone 12 mini को इस सीरीज के सबसे छोटे और सस्ते मॉडल के तौर पर उतारा गया है. ऐपल का दावा है कि यह दुनिया का सबसे छोटा, पतला और हल्का 5G फोन है.
ऐपल ने अपने iPhone लाइनअप में पहली बार कोई फोन ‘मिनी’ के नाम से पेश किया है. हालांकि, पहले इसे iPod mini, iPad mini और Mac mini के लिए यूज किया जाता रहा है.
Also Read: Apple iPhone 12 सीरीज के 4 नये शानदार स्मार्टफोन्स लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
iPhone 12 mini के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो iPhone 12 के बाकी मॉडल्स की तरह इसमें भी 5G सपोर्ट और ऐपल का A14 Bionic प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा, डुअल-सिम (नैनो + ई-सिम) सपोर्ट वाला यह फोन iOS 14 पर चलता है और इसमें 5.4-इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है.
आईफोन 12 की कैमरा प्रॉपर्टीज पर ध्यान दें, तो इसके लिए iPhone 12 mini के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. सेटअप के दोनों कैमरे 12MP के हैं. एक वाइड-एंगल और अल्ट्रा-वाइड एंगल शूटर है. इस फोन का कैमरा लो-लाइट मे भी बेहतर परफॉर्म करेगा.
iPhone 12 mini के बारे में कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी इतनी पावरफुल है कि इसे फुल चार्ज कर 15 घंटे तक वीडियो देखा जा सकता है. नये आईफोन 12 मिनी के साथ 15W MagSafe वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. इसके साथ ही बता दें कि आईफोन 12 मिनी के टॉप में सेरेमिक शील्ड ग्लास कवर दिया गया है.
iPhone 12 mini की भारत में कीमत 69,900 रुपये से शुरू होती है. यह दाम फोन के 64GB वेरिएंट की है. वहीं, 128GB वेरिएंट के लिए 74,900 रुपये और 256GB वेरिएंट के लिए आपको 84,900 रुपये चुका होंगे. इसे ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, रेड और व्हाइट कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है.
Also Read: Apple iPhone 12 सीरीज के साथ HomePod Mini लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स