Made In India iPhone 14: हाल ही में Apple ने भारत में ही अपने नए iPhone 14 को बनाने की बात कही. अब iPhone केवल भारत में असेम्ब्ल ही नहीं होगी बल्कि इसका पूरा निर्माण ही भारत में किया जाएगा. कंपनी के द्वारा उठाये गए इस कदम के बाद देश में रोजगार बढ़ने के साथ ही iPhone की कीमत में भी कमी हो जाएगी. इससे आम जनता को काफी फायदा होगा और देश की आर्थिक स्थिति को भी सहारा मिलेगा.
Apple का सबसे नया फोन ‘iPhone14’ अब भारत में बनाया जाएगा. कंपनी चीन के बाद दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार में विनिर्माण के लिए बड़ा दांव लगा रही है. Apple ने भारत में 2017 में आईफोन एसई (iPhone SE) के साथ विनिर्माण शुरू किया था आज कंपनी देश में अपने कुछ सबसे उन्नत आईफोन बनाती है, जिनमें iPhone SE, iPhone 12, iPhone 13 और अब iPhone 14 शामिल हैं.
Apple ने इस महीने की शुरुआत में अपनी नयी iPhone श्रृंखला – iPhone 14 मॉडल का अनावरण किया था. इसकी विशेषताओं में एक बेहतर कैमरा, शक्तिशाली सेंसर और उपग्रह संदेश सुविधा शामिल हैं. इसके चार मॉडल हैं- iPhone 14, Plus, Pro और Pro Max. सूत्रों के मुताबिक अगले कुछ दिनों में भारत में बना आईफोन 14 स्थानीय ग्राहकों तक पहुंचना शुरू हो जाएगा. भारत में बने फोन भारतीय बाजार और निर्यात, दोनों के लिए होंगे.
iPhone 14 को चेन्नई के बाहरी इलाके में स्थित फॉक्सकॉन (Foxconn) के श्रीपेरंबदूर संयंत्र से निर्यात किया जाएगा. इस बारे में संपर्क करने पर ऐपल ने को दिए एक बयान में कहा- हम भारत में iPhone 14 के निर्माण को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने आगे कहा- नया iPhone 14 नयी तकनीकों और महत्वपूर्ण सुरक्षा फीचर की पेशकश करता है. iPhone 14 को सात सितंबर, 2022 को पेश किया गया था और 16 सितंबर 2022 से यह फोन अन्य बाजारों के साथ ही भारत में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.