New iPhone : Apple जल्द ही अपना नया iPhone SE 3 को लॉन्च करने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे 5G के सपोर्ट के साथ लाया जाएगा और कंपनी इसे 8 मार्च को लॉन्च कर सकती है. इस फोन के अलावा ऐपल नये iPad को भी लॉन्च करने जा रही है.
iPhone SE 3 को लेकर अटकलें हैं कि इसका डिजाइन बिल्कुल पुराने iPhone SE (2020) जैसा होगा, लेकिन इसमें 5जी कनेक्टिविटी मिलेगी. इसके साथ ही, यह Apple की A15 Bionic चिप और 3 जीबी रैम से लैस हो सकता है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इसमें बेहतर कैमरा और फास्ट प्रॉसेसर देने वाली है. हालांकि, इस मामले में Apple ने कोई जानकारी नहीं दी है.
आपको बता दें कि हाल ही में आयी रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple तीन नये आईफोन मॉडल्स लेकर आने वाला है, जो A2595, A2783, और A2784 होंगे. इसके अलावा, दो iPad मॉडल्स A2588 और A2589 को भी कंपनी पेश कर सकती है. आईफोन एसई 3 की कथित कीमत $300 (लगभग 22,500 रुपये) होगी, जबकि टैबलेट्स की कीमत $500 (लगभग 37,400 रुपये) और $700 ( लगभग 52,400 रुपये) के बीच होगी.
Also Read: Apple iPhone अब चलेगा बिना सिम कार्ड के, जानिए क्या है जादू