Apple MacBook Air Apple iPad Pro launch: अमेरिकी टेक कंपनी Apple ने भारत में अपना सबसे सस्ता MacBook लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने नये मैजिक कीबोर्ड के साथ MacBook Air का नया वेरिएंट लॉन्च किया है. नये मैकबुक एयर में बेहतर CPU परफॉर्मेंस और 80 प्रतिशत तक ज्यादा तेज ग्राफिक्स दिये गए हैं. मैकबुक एयर के नये वेरिएंट की शुरुआती कीमत 92,990 रुपये है और ये भारत में सेल के लिए जल्द ही उपलब्ध होंगे.
नये मैकबुक में 256GB स्टोरेज दी गई है जो मौजूदा रेंज की तुलना में दोगुनी है. वहीं, नया मैकबुक मौजूदा जनरेशन से दोगुना तेज है. इसमें मैकबुक एयर में 13 इंच रेटिना डिस्प्ले, टच आईडी और बड़ा टचपैड दिया गया है. मैकबुक में 1.2GHz क्वाड-कोर कोर i7 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. बता दें कि मैकबुक में पहली बार क्वाड कोर प्रोसेसर आया है.
Apple ने भारत में अपना सबसे पावरफुल iPad भी लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि iPad Pro ज्यादातर विंडोज पीसी लैपटॉप से तेज है. नया आईपैड प्रो दो डिस्प्ले साइज के साथ लॉन्च किया गया है. आईपैड प्रो 11 इंच और 12.9 इंच डिस्प्ले साइज के साथ आता है. नया आईपैड A12Z बायोनिक चिप और अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ LiDAR स्कैनर से लैस है. नये आईपैड प्रो की कीमत 71,900 रुपये से शुरू होती है.