24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CORONA Effect: चीन से भारत शिफ्ट होगा iPhone का मास प्रोडक्शन, सस्ता होगा हैंडसेट

Apple iPhone production to shift from China to India: दुनियाभर मे अपने फीचर और लुक के लिए सबकी पहली पंसद बन चुकी मोबाइल कंपनी ऐपल ने एक ऐसा ऐलान किया जिससे कई देश हैरानी में आ गये हैं.

Apple iPhone production to shift from China to India: दुनियाभर मे अपने फीचर और लुक के लिए सबकी पहली पंसद बन चुकी मोबाइल कंपनी ऐपल ने एक ऐसा ऐलान किया जिससे कई देश हैरानी में आ गये हैं.

हाल ही में सामने आयी रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने फैसला लिया है कि वह जल्द ही अपने आईफोन मोबाइल का मास प्रोडक्शन चीन से भारत में शिफ्ट करेगी.

आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों से ऐपल कंपनी अपने सभी फोन का उत्पादन बेंगलुरू में कर रही है. लेकिन इस बार प्लान बड़ा है. बताया जाता है कि इसकी वजह कोरोना वायरस संकट है. जिस दौरान एशिया में एक ही देश पर दांव लगाना कंपनी को महंगा पड़ गया और कंपनी को अपना प्रोडक्शन बंद कर भारी नुकसान उठाना पड़ा.

ऐपल कंपनी के इस कदम के बाद से वह चीन से बाहर निकल कर अपना मार्केट और देशों में फैलाने जा रही है. जिससे कंपनी के नाम और काम दोनों में ही असर दिखेगा. वहीं, भारत में मास प्रोडक्शन होने से 20% आयात शुल्क बच जाएगा. यानी इसका सीधा फायदा भारतीय यूजर्स को सस्ते आईफोन के रूप में मिलेगा. वहीं, इससे कंपनी को भी अच्छा—खासा मुनाफा होगा.

बताते चलें कि भारत इस समय दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाला स्मार्टफोन मार्केट है. चीन में इसकी रफ्तार थम गई है. साथ ही, चीन में ऐपल वहां की प्रतिद्वंद्वी कंपनियों हुवावे और शाओमी से मार्केट शेयर गंवा रही है. आईफोन की अधिक कीमत के कारण ऐपल भारत में बड़ी प्लेयर नहीं रह गई है.

भारत में प्रोडक्शन होने से कंपनी 20% आयात शुल्क से बच जाएगी. साथ ही वहां लेबर कॉस्ट भारत की तुलना में तीन गुना ज्यादा है. भारत अब भी उभरता हुआ स्मार्टफोन मार्केट है. यहां घरेलू क्षमता बहुत ज्यादा है साथ ही यह इस क्षेत्र में निर्यात हब के रूप में भी काम कर सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें