26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Apple Watch पहनते ही यूजर को मिलने लगे अलर्ट, बॉडी में था जानलेवा ट्यूमर

हाल ही में एक किस्सा सामने आया है जिसमे Apple Smartwatch द्वारा एक महिला के जान बचाये जाने की खबर है. दरअसल महिला के शरीर में ट्यूमर के सेल्स पनपने लगे थे. लेकिन घड़ी की मदद से समय रहते उस महिला को बचाया जा सका.

Apple Smartwatch Detects Deadly Tumor: Apple के स्मार्टवॉच लोगों के बीच काफी ज्यादा प्रचलित हैं. ऐसा इसलिए नहीं कि वह एक प्रीमियम ब्रैंड है बल्कि, इसलिए क्योंकि भले ही ये स्मार्टवॉच महंगे होते हैं लेकिन, ये जान बचाने की काबिलियत भी रखते हैं. दरअसल Apple के स्मार्टवॉच पूरी तरह से फीचर्स से लोडेड होते हैं और इनमें कंपनी काफी ज्यादा समय और एफर्ट लगाया होता है. बीते कई सालों में ऐसे कई किस्से सामने आये हैं जिनमें देखा गया है कि किस तरह से Apple के स्मार्टवॉच ने लोगों की जान बचायी है. हाल ही में एक ऐसा ही किस्सा सामने आया है जिसमे Apple के Smartwatch ने एक महिला की जान बचायी है.

Apple Smartwatch ने इस तरह बचायी महिला की जान

यह किस्सा CBS Boston की 67 वर्षीय महिला Kim Durkee का है. Kim Durkee के पास Apple की एक स्मार्टवॉच है जिसकी वजह से आज वह जिन्दा है. दरअसल Kim Durkee के शरीर में ट्यूमर की समस्या थी और इसी वजह से उनके दिल की धड़कन नियमित तौर पर नहीं धड़क रही थी. आमतौर पर बिना टेस्ट करवाए यह बातें सामने नहीं आती लेकिन, महिला के केस में बात कुछ और थी. उनके स्मार्टवॉच ने उन्हें उनके इस अनियमित हार्ट बीट को लेकर कई बार चेतवानी जारी किया था. Kim Durkee के स्मार्टवॉच नें उन्हें चेतावनी देने के साथ यह भी बताया कि उन्हें Atrial Fibrillation- AFib की समस्या है. इस समस्या में दिल की धड़कनें अनियमित हो जाती हैं और आगे चलकर बड़ी समस्या का रूप धारण कर सकती है.

Also Read: Apple Watch जैसी दिखनेवाली सस्ती Dizo Watch D भारत में लॉन्च, जानें खूबियां
चेतावनी देख कराया चेक अप

Kim Durkee को उनके स्मार्टवॉच द्वारा रोज चेतावनी भेजा जाने लगा था. जब उन्हें ये चेतावनी कई बार भेजे गए तब उन्होंने फैसला किया कि अब वह अपना चेकअप करवाएंगी. चेकअप के लिए इमरजेंसी रूम में ले जाया गया. आपको बात दें इमरजेंसी रूम में उन्होंने फैसला कर लिया था कि अगर स्मार्टवॉच द्वारा जारी की गयी चेतावनी गलत निकली तो वह अपना स्मार्टवॉच फेंक देंगी. लेकिन, जब डॉक्टर्स ने उनका टेस्ट लिया और चेकअप किया तो रिजल्ट्स देख कर हैरान हो गए. टेस्ट से पता चला कि Kim Durkee को एक रेयर तरह का ट्यूमर है. इस ट्यूमर को Myxoma के नाम से जाना जाता है.

इस तरह बची Kim Durkee की जान

Kim Durkee की रिपोर्ट्स से उनके अंदर बढ़ रहे इस ट्यूमर का पता चला. इस ट्यूमर के वजह से खून का बहाव अनियमित हो जाता है और साथ ही शरीर में यह ट्यूमर काफी तेजी से भी बढ़ता है. अगर इसका इलाज समय रहते नहीं किया जाता तो आगे चलकर उन्हें दिल का दौरा भी पड़ सकता था. Kim Durkee फिलहाल सुरक्षित हैं. डॉक्टर्स ने 5 घंटों तक उनका ओपन हार्ट सर्जरी कर 4 सेंटीमीटर के ट्यूमर को उनके शरीर से बाहर निकाला. Kim Durkee ने अपने एक बयान में कहा कि- अगर उनके स्मार्टवॉच ने उन्हें चेतावनी नहीं दी होती तो आज वह मर चुकी होती.

Also Read: Samsung ने भारत में लॉन्च किया Galaxy Watch Active 2 का नया वेरिएंट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें