21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WWDC 2023 में Apple ने उठाया Vision Pro से पर्दा, जानें क्या है यह और क्यों कहा जा रहा है भविष्य का कंप्यूटर

Apple Vision Pro कंपनी का सबसे महत्वाकांक्षी प्रोडक्ट है. कंपनी ने इसे एक मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट बताया है. ऐपल विजन प्रो को आंखों के रेटिना और हाथों के मूवमेंट से ऑपरेट किया जा सकता है.

Apple Vision Pro Launch @ WWDC 2023 : ऐपल (Apple) ने अपने वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2023 में अपने AR/VR (Augmented Reality/Virtual Reality) हेडसेट Apple Vision Pro को लॉन्च कर दिया है. टेक वर्ल्ड में जैसी पहले से चर्चा थी कि वीआर हेडसेट की एंट्री के बाद स्मार्टफोन की छुट्टी हो सकती है, Apple Vision Pro के लॉन्च के बाद यह अंदेशा सच साबित होता नजर आ रहा है. जी हां, Apple Vision Pro को भविष्य का कंप्यूटर बताया जा रहा है.

टिम कुक ने बताया कंपनी के लिए नयी शुरुआत

Apple Vision Pro कंपनी का सबसे महत्वाकांक्षी प्रोडक्ट है. कंपनी ने इसे एक मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट बताया है. ऐपल विजन प्रो को आंखों के रेटिना और हाथों के मूवमेंट से ऑपरेट किया जा सकता है. इसमें दो 4K डिस्पले दिये गए हैं. कंपनी इस कंसेप्ट को रियलिटी बनाने के काम में पिछले 7 साल से लगी हुई थी. ऐपल विजन प्रो कंपनी के लिए कितना महत्वपूर्ण है, यह इसी बात से समझा जा सकता है कि ऐपल सीईओ टिम कुक (Apple CEO Tim Cook) ने ऐपल विजन प्रो को कंपनी के लिए एक नयी शुरुआत बताया है.

Also Read: Apple India Stores: अगले चार साल में भारत में 3 नये स्टोर्स खोलेगा ऐपल? जानिए कब और कहां स्मार्टफोन और कंप्यूटर की जरूरत खत्म!

ऐपल विजन प्रो की खासियत के बारे में बात करें, तो इस प्रोडक्ट को 4K स्क्रीन पर ऐप्स का इस्तेमाल किया जा सकेगा. यूजर्स इसपर गेम खेल सकेंगे और स्ट्रीमिंग कंटेंट देख पाएंगे. ऐसे में यह साफ है कि ऐपल विजन प्रो के साथ फ्यूचर डिवाइस पर काम कर रहा है और इसे अगर हाथोंहाथ लिया जाता है तो स्मार्टफोन और पीसी की जरूरत काफी हद तक कम हो जाएंगी. यूजर्स अपना सारा काम विजन प्रो जैसी डिवाइस पर कर सकेंगे. ऐपल के लिए यह खास प्रोडक्ट है. नौ साल पहले ऐपल वॉच के लाॅन्च के बाद कंपनी का यह सबसे यूनीक प्रोडक्ट है.

Apple Vision Pro के बारे में खास बातें

ऐपल का मिक्‍स्‍ड रियलिटी हेडसेट एल्युमीनियम फ्रेम पर बेस्‍ड है.
इसके फ्रंट में कर्व्‍ड ग्‍लास दिया गया है. इमेज कैप्‍चर करने के लिए एक फ‍िजिकल बटन है, वहीं एडजस्‍टमेंट के लिए डिजिटल क्राउन दिया गया है.
विजन प्रो के दोनों डिस्प्ले 23 मिलियन पिक्सल के साथ आये हैं.
इसके साइड में शानदार ऑडियो सुनने के लिए ऑडियो पॉड्स लगे हैं.
इस हेडसेट को ऐपल ने जेइस संग मिलकर तैयार किया है.
ऐपल का यह हेडसेट आईफोन और मैक के अलावा ब्‍लूटूथ के साथ भी कनेक्ट हो जाएगा.
ऐपल विजन प्रो को मैकबुक से कनेक्‍ट करने पर यह यूजर की आंखों के सामने एक बड़ी स्‍क्रीन पेश कर देता है, जिससे काम करना आसान हो जाता है.
इस हेडसेट का फ्रंट फेसिंग डिस्‍प्‍ले यूजर को हेडसेट हटाये बिना यह देखने का मौका देता है कि सामने कौन खड़ा है.
यह यूजर के कमरे के अनुसार स्‍क्रीन को एडजस्‍ट कर लेता है. यूजर खुद भी विजन प्रोस्‍क्रीन को छोटा-बड़ा कर सकते हैं.
इसे चश्मे की तरह आसानी से पहना जा सके, इसके लिए इसके स्‍ट्रैप को काफी सॉफ्ट और फ्लेक्सिबल बनाया गया है.
ऐपल विजन प्रो की कीमत USD 3,499 (भारतीय मुद्रा में लगभग Rs 2.90 लाख) रखी गई है.
यह हेडसेट अगले कुछ साल में चुनिंदा बाजारों में उपलब्ध होगा. यूजर्स ऐपल स्टोर्स पर हेडसेट का एक्सपीरिएंस कर सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें