14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर हार्ट रेट सेंसर और नए U2 चिप के साथ आएगा Apple Watch Series 9 , जानें और क्या होगा खास

Apple इसी महीने होने वाले अपने Wanderlust इवेंट में अपने Watch Series 9 और Ultra 2 को दुनिया के सामने पेश करने के लिए तैयार है, जिसमें बेहतर हार्ट रेट सेंसर और नई U2 चिप जैसी रोमांचक विशेषताएं हैं.

Apple Watch Series 9 Details: Apple अपने काफी लम्बे समय से एंटीसिपेटेड इयरली प्रोग्राम के लिए खुद को तैयारी कर रहा है, इस इवेंट को Wanderlust इवेंट के नाम से जाना जा रहा है. इस इवेंट का आयोजन 12 सितंबर को किया जाने वाला है. यह भव्य अवसर कई रोमांचक परफॉरमेंस का वादा भी करता है. रिपोर्ट्स की माने तो इस इवेंट के दौरान कंपनी iPhone 15 और नए Apple वॉच मॉडल को दुनिया के सामने पेश कर सकती है. वहीं, Apple इन अपकमिंग रिलीज़ों की विशिष्टताओं के बारे में विशेष रूप से चुप्पी साधे हुए है. मीडिया की एक हालिया रिपोर्ट ने इस बात पर कुछ रौशनी डाला है कि हम Apple वॉच सीरीज़ 9 के संदर्भ में क्या उम्मीद कर सकते हैं, खास तौर से इसके स्पेसिफिकेशन्स और सेंसर के संबंध में. अगर आप भी Apple Series 9 स्मार्टवॉच मे अपग्रेड करने की सोच रहे हैं तो आपको इस इवेंट पर नजर रखना चाहिए. चलिए, Apple Watch Series 9 से जुडी सभी बातों को डिटेल से जानते हैं.

वॉच फैमिली में दो नए मेंबर्स पेश करने की तैयारी

Apple इस साल अपने वॉच फैमिली में दो नए मेंबर्स पेश करने की तैयारी कर रहा है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक़ सीरीज़ 9 में 41 मिमी और 45 मिमी साइज में उपलब्ध है, और अल्ट्रा 2, अपने मौजूदा 49 मिमी साइज को बनाए रखते हुए. जबकि, इन आगामी मॉडलों से अपने पूर्ववर्तियों के डिज़ाइन सौंदर्यशास्त्र को बनाए रखने की उम्मीद की जाती है, कथित तौर पर 2024 के लिए एक प्रमुख ऐप्पल वॉच रीडिज़ाइन पर काम चल रहा है. मीडिया की एक रिपोर्ट् के अनुसार, इन अपकमिंग मॉडल्स में एक असाधारण विशेषता एक नई और तेज़ प्रोसेसर चिप की शुरूआत है. बता दें Apple ने सीरीज़ 6 के बाद से सभी ऐप्पल वॉच मॉडल में एक ही प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. यह अपग्रेड ओवरआल परफॉरमेंस में सुधार, सुचारू और अधिक एफिशिएंट ऑपरेशन सुनिश्चित करने का वादा करता है.

Also Read: iPhone 15 Pro Max में क्या होगा खास? पाएं डिस्प्ले से लेकर परफॉरमेंस से जुड़ी हर जानकारी
नई चिप के साथ और भी कई खूबियां

हालांकि, यह एनहांसमेंट नई चिप के साथ समाप्त नहीं होते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार सभी नए मॉडलों में अलग-अलग सेंसर डेवलपमेंट और इंटरनल कॉम्पोनेन्ट अपग्रेड्स का संकेत दिया है. खास तौर से, एक अपग्रेडेड हार्ट रेट सेंसर से अपने पूर्ववर्ती की तुलना में अधिक प्रिसिशन और एक्यूरेसी प्रदान करने की उम्मीद है. यह एडवांसमेंट घड़ी के हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग क्षमताओं को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ा सकती है, जिससे यूजर्स को अधिक भरोसेमंद डेटा मिल सकेगा. केवल यहीं नहीं, एक और महत्वपूर्ण जोड़ U2 चिप भी है, जिसे सीरीज 9 और अल्ट्रा 2 दोनों में प्रदर्शित किया जाएगा. यह अपडेटेड अल्ट्रा-वाइडबैंड चिप “फाइंड माई” कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए सेट है, जो संभावित रूप से स्थान ट्रैकिंग की सटीकता को बढ़ाएगा. रिपोर्ट्स से यह भी पता चलता है कि यह चिप iPhone 15 में भी देखी जा सकेगी, जो कि Apple इकोसिस्टम के अंदर इस टेक्नोलॉजी के व्यापक इंटीग्रेशन की ओर इशारा करती है.

काफी बड़ा और रोमांचक बदलाव

ऐप्पल वॉच अल्ट्रा पर नज़र रखने वालों के लिए इस बात का पता होना बेहद जरूरी है कि यह डेवलपमेंट काफी बड़ा और रोमांचक बदलाव है. एक ऑल ब्लैक वर्जन ओरिजिनल ग्रे ऑप्शन में शामिल हो जाएगा. केवल यहीं नहीं, यह ऐप्पल के अपने प्रोडक्ट लाइनअप में लगातार कलर ऑप्शंस की पेशकश करने की प्रथा के अनुरूप है. दिलचस्प बात यह है कि iPhone 15 Pro में एक नया टाइटेनियम फ्रेम होने की अफवाह भी है, जो संभवतः इन प्रमुख डिवाइसेज के बीच समन्वित कलर ऑप्शंस की ओर इशारा करता है. Series 9 और Ultra 2 बेहतर परफॉरमेंस, अपग्रेडेड सेंसर और व्यापक कनेक्टिविटी ऑप्शंस का वादा करते हैं, जिससे वे Apple के प्रोडक्ट लाइनअप में अत्यधिक प्रत्याशित जोड़ बन जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें