17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WWDC 2022 Highlights: Apple लेकर आई बाय नाउ पे लेटर स्कीम, ऐसे उठा सकते हैं इसका फायदा

WWDC इवेंट की शुरुआत 6 जून से हो गयी है. इस दौरान कंपनी ने कई नए अपडेट्स और सर्विसेज की घोषणा की. इस इवेंट का समापन 10 जून को होगा.

WDDC 2022 Highlights: Apple ने सोमवार (6 जून) को iPhones के लिए सॉफ़्टवेयर अपडेट की घोषणा की. साथ ही बाय नाउ पे लेटर जैसी सर्विसेज की भी शुरुआत की. इसके अलावा, कंपनी ने अपनी नयी M2 चिप द्वारा संचालित MacBook Air को भी इस इवेंट के दौरान पेश किया. इन सभी लॉन्च की घोषणा Worldwide Developer Conference में की गई. यह Apple का दूसरा प्रमुख वार्षिक आयोजन है.

नये डैशबोर्ड का किया शो केस

इस इवेंट के दौरान Apple ने एक नया कार डैशबोर्ड भी शो केस किया जो Jaguar में देखने को मिल जाएगा, इस इवेंट के दौरान iPhone निर्माता के सहयोग से डेटा सुरक्षा के लिए कई नयी सुविधाएं भी शुरू की. iPhones के लिए नये ऑपरेटिंग सिस्टम में एक फ्रेश लॉकस्क्रीन होगा इसमें आपको नए Widget और नोटिफिकेशन को दर्शाने का नया तरीका आजमाया है.

Also Read: Apple WWDC 2022: ऐपल का नया फीचर वाला iOS 16 लॉन्च, नए एक्सपीरियंस के साथ मिलेगी ये सुविधाएं
Buy Now Pay Later

कंपनी ने इस इवेंट के दौरान बाई नाउ पे लेटर सर्विस का शुभारम्भ किया. इसके तहत बायर्स Apple Pay का इस्तेमाल करके कुछ भी खरीद सकेंगे और भुगतान को 6 हफ़्तों के अंदर 4 इन्सटॉलमेंट में कर सकेंगे. इसके लिए बायर्स को किसी तरह का एडिशनल कीमत नहीं चुकानी पड़ेगी. Apple ने अपने नये iOs पर सुरक्षा सुविधाओं को भी बढ़ाया है. कंपनी ने सेटिंग ऐप में सेफ्टी चेक जैसे फीचर भी लॉन्च किये है. यह यूजर के पर्सनल डेटा को छुपाने में भी मदद करता है. इस नये iOs में एक नया गेज क्लस्टर सहित कारप्ले के लिए नए अपडेट दिए जाएंगे. इस नये गेज का इस्तेमाल Ford और Jaguar की गाड़ियों में किया जाएगा.

M2 चिप को किया गया लॉन्च

Apple ने इस इवेंट के दौरान आपने M1 चिप के सक्सेसर M2 चिप को भी लॉन्च किया. नया M2 चिप 24GB के यूनिफाइड मेमोरी के साथ आता है , यह पहले की तुलना में 18% बेहतर है और 4K और 8K वीडियो को भी प्ले कर सकता है. M2 चिप का इस्तेमाल नये MacBook Air पर किया जाएगा, यह सिर्फ 1.22 किलोग्राम का होगा. यह MacBook Air सिर्फ 11.3 इंच मोटा है, इसमें 13.6 इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले के साथ इसमें मैगसेफ चार्जिंग सिस्टम भी दिया जाएगा। इसकी कीमत 93,000 के करीब हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें