14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Apple के Wanderlust इवेंट में 4 नए iPhones, 2 वॉच और एयरपॉड लॉन्च होने की उम्मीद, जानें और क्या होगा खास

Apple ने इस महीने आयोजित Wanderlust इवेंट के लिए इनविटेशन भेज दिया है, यह इवेंट 12 सितंबर को होने वाला है और नए iPhone स्मार्टफोन्स शोस्टॉपर होंगे. लेकिन, इस इवेंट के दौरान और भी कई गैजेट्स लॉन्च होने के उम्मीद हैं. चलिए इस इवेंट के बारे में जानते हैं विस्तार से.

Apple Wanderlust Event 2023: ऐप्पल इसी महीने की 12 तारीख को अपने Wanderlust इवेंट का आयोजन करने जा रहा है. अनुमान लगाया जा रह है कि, iPhone 15 दो वैरिएंट में आ सकता है पहला iPhone 15 और दूसरा एक बड़ा iPhone 15 Plus उम्मीद है कि दोनों आईफोन 15 मॉडल में नॉच के बजाय डायनामिक आइलैंड पिल-शेप का कटआउट होगा. इन स्मार्टफोन्स में कुछ कैमरा अपग्रेड की भी उम्मीद जताई जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार प्रो मॉडल में प्राइमरी कैमरे को 48MP तक अपग्रेड किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त, बेस मॉडल में यूएसबी-C पोर्ट होने की भी खबरें हैं. सामने आयी जानकारी के अनुसार iPhone 15 और 15 Plus के कलर ऑप्शंस में ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और येलो कलर शामिल होने की उम्मीद है. अफवाहों की अगर माने तो iPhone 15 67,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर और iPhone 15 Pro 75,000 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है.

iPhone 15 Pro और 15 Pro Max भी हो सकते हैं लॉन्च

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्मार्टफोन की सीरीज में दो आईफोन 15 प्रो हो सकते हैं, इनमें iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं. ऐसा माना जाता है कि इन मॉडलों में एक टाइटेनियम फ्रेम होगा, जो एक्शन बटन के साथ सिल्वर, ब्लैक और ब्लू कलर में उपलब्ध होगा. इसके अलावा, दोनों मॉडलों में 35W तक की फास्ट चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिए जाने की उम्मीद है. जबकि, दोनों मॉडलों में मामूली कैमरा अपग्रेड होने की बात कही गई है, Pro Max वर्जन में एक पेरिस्कोप कैमरा शामिल हो सकता है. अफवाह है कि iPhone 15 Pro की शुरुआती कीमत 92,000 रुपये हो सकती है. जबकि, iPhone 15 Pro Max की भारत में शुरुआती कीमत 1,10,000 रुपये हो सकती है.

Apple Watch Series 9 आने की उम्मीद

अंदाजा लगाया जा रहा है कि Wanderlust इवेंट के दौरान कंपनी वॉच सीरीज 9 को भी दुनिया के सामने पेश कर सकती है. रिपोर्ट्स के अनुआर ऐप्पल वॉच सीरीज़ 9 के लुक में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है. हालांकि, अफवाहें हैं कि सीरीज़ 9 एक नई चिप के साथ आ सकती है. कहा जाता है कि यह नई ए सीरीज़ चिप पर बेस्ड है, जो आने वाली घड़ियों को जरुरी परफॉर्मन्स को बढ़ावा दे सकती है. ऐप्पल वॉच सीरीज़ 9 दो साइज में आएगी इनमें 41 मिमी और 45 मिमी मॉडल शामिल हैं.

Apple Watch Ultra 2 होगी पहले से दमदार

सामने आयी जानकारी के मुताबिक़ सेकंड जेनरेशन की ऐप्पल वॉच अल्ट्रा के पिछले साल लॉन्च की गई फर्स्ट जेनरेशन की वॉच अल्ट्रा से कोई बड़ा अपग्रेड होने की उम्मीद नहीं है. कहा जाता है कि ऐप्पल वॉच अल्ट्रा 2 का डिज़ाइन अपने पहले मॉडल की ही तरह है, यह 49 मिमी साइज में आता है. अफवाहें हैं कि फर्स्ट जेनरेशन की वॉच अल्ट्रा में वॉच सीरीज़ 9 जैसी ही चिप हो सकती है. ऐसी अफवाह है कि वॉच अल्ट्रा 2 एक नए डार्क टाइटेनियम कलर ऑप्शन में आ सकती है.

यूनिवर्सल चार्जिंग पोर्ट के साथ Airpods

जैसा कि बताया जा रहा है कि, iPhone 15 सीरीज को USB-C पोर्ट में बदला जा सकता है, वैसे ही AirPods, प्रो मॉडल से शुरू होकर, अफवाहों का सुझाव देते हैं. ये पिछले साल लॉन्च हुए AirPods Pro दूसरे जेनरेशन के जैसे ही होंगे, लेकिन इनमें लाइटनिंग पोर्ट के बजाय USB-C पोर्ट दिया जा सकता है. केवल यहीं नहीं iPhone 15 जो iOS 17 के साथ आएगा, Apple इवेंट में पुराने iPhone मॉडल के लिए iOS 17 की रिलीज की तारीख की भी घोषणा कर सकता है।

Also Read: iPhone 15: नये वाले आईफोन में क्या-क्या होगा नया? देखें पांच टॉप फीचर्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें