Ashneer Grover Troll WhatsApp Pay: भारतपे (BharatPe) के कोफाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने सोशल मीडिया पर व्हाट्सऐप पे (WhatsApp Pay) को ट्रोल किया है. अशनीर ग्रोवर ने ट्वीट कर मेटा के डिजिटल पेमेंट्स प्लैटफॉर्म व्हाट्सऐप पे को ‘भारत में एक टेक प्रोडक्ट के रूप में सबसे बड़ी असफलता’ करार दिया. वह यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि इसे तो पेटीएम (Paytm), फोन पे (Phonepe) और गूगल पे (GooglePay) को पीछे छोड़ देना चाहिए था. अशनीर ग्रोवर ने अपने ट्वीट में पेटीएम का नाम लिया, तो कंपनी के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने भी ट्वीट पर रिएक्ट किया.
WhatsApp Pay has to be the biggest failure in India as a tech product. Everyone has @WhatsApp on their phone – sending money on WA using UPI is as easy as sending pic. It should have beaten @Paytm @PhonePe @GooglePay . Country managers can’t win you markets – good riddance now !
— Ashneer Grover (@Ashneer_Grover) November 16, 2022
अशनीर ग्रोवर ने ट्वीट किया कि सबके मोबाइल फोन में व्हाट्सऐप है. व्हाट्सऐप से यूपीआई के जरिये पैसा भेजना उतना ही आसान है, जितना कोई फोटो भेजना. उसे पेटीएम, फोनपे और गूगलपे को पीछे छोड़ देना चाहिए था. उन्होंने मेटा पर निशाना साधते हुए लिखा कि कंट्री मैनेजर्स आपके लिए बाजार नहीं जीत सकते. उनकी यह टिप्पणी व्हाट्सऐप इंडिया के हेड अभिजीत बोस और पेरेंट कंपनी मेटा इंडिया के डायरेक्टर पब्लिक पॉलिसी राजीव अग्रवाल के इस्तीफे के एक दिन बाद सामने आयी है. लगभग दो सप्ताह पहले मेटा इंडिया के कंट्री हेड अजीत मोहन भी अलग हो गए थे.
Also Read: WhatsApp कंट्री हेड और Meta पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर ने दिया इस्तीफा, जानें इसके पीछे क्या है वजह