Asus ने इसी साल मार्च में अपने गेमिंग स्मार्टफोन ROG Phone 5 को भारत में लॉन्च किया था. इसकी सबसे बड़ी खूबी यह थी कि कंपनी ने इसे 18 जीबी तक रैम के साथ उतारा था. अब लॉन्चिंग के 9 महीनों के बाद इसे भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध किया जा रहा है.
कीमत की बात करें, तो Asus ROG Phone 5 Ultimate के 18 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है. इस फोन की पहली सेल 26 दिसंबर को फ्लिपकार्ट के जरिये आयोजित की जाएगी.
Also Read: 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आया Asus ROG Phone II स्मार्टफोन
Asus ROG Phone 5 Ultimate की स्पेसिफिकेशंस
-
डिस्प्ले : 6.78 इंच की FHD+
-
रिजॉल्यूशन : 1080×2448 पिक्सल
-
रिफ्रेश रेट : 144Hz
-
प्रॉसेसर : स्नैपड्रैगन 888
-
ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉयड 11 बेस्ड ROG UI
-
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप : 64MP + 13MP + 5MP मैक्रो शूटर
-
फ्रंट कैमरा : 24MP
-
बैटरी : 6000mAh, 65W की फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट
-
कनेक्टिविटी : 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.0, GPS/A-GPS, NFC, USB टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक
Also Read: Asus ZenBook: पहली बार लॉन्च हुआ दो स्क्रीन वाला लैपटॉप, जानें इसके बारे में