21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Auto Expo 2023: Volvo Eicher के ज्वाइंट वेंचर VECV ने पेश की बिजली से चलने चलने वाली बस

वॉल्वो समूह और आयशर मोटर्स के संयुक्त उद्यम - वीई कमर्शियल व्हीकल्स (वीईसीवी) ने 13.5 मीटर लंबे इलेक्ट्रिक इंटरसिटी कोच, आयशर प्रो-2049 इलेक्ट्रिक 4.9 टी डीवीडब्ल्यू ट्रक भी पेश किया. कंपनी का दावा है कि यह इस श्रेणी में सबसे लंबा इलेक्ट्रिक वाहन है.

Auto Expo 2023 Update: वॉल्वो समूह और आयशर मोटर्स के संयुक्त उद्यम – वीई कमर्शियल व्हीकल्स (वीईसीवी) ने ‘ऑटो एक्सपो – 2023’ में बिजली से चलने वाली ‘इंटरसिटी’ बस समेत कई वाहन पेश किये. दो शहरों के बीच चलने वाली इलेक्ट्रिक बस यात्रा के दौरान रास्ते में एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर तक चल सकेगी.

वीईसीवी ने 13.5 मीटर लंबे इलेक्ट्रिक इंटरसिटी कोच, आयशर प्रो-2049 इलेक्ट्रिक 4.9 टी डीवीडब्ल्यू ट्रक भी पेश किया. कंपनी का दावा है कि यह इस श्रेणी में सबसे लंबा इलेक्ट्रिक वाहन है.

Also Read: Auto Expo 2023: तीन साल बाद आयोजित किये जा रहे वाहन मेले से कई बड़ी कंपनियों ने बनायी दूरी, वजह क्या है?

वीईसीवी (बस खंड) के अध्यक्ष आकाश पासे ने कहा, यह बस लगभग छह घंटे के चार्ज पर लगभग 300-350 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. इसके अलावा यात्रा के दौरान 30-40 मिनट चार्ज के बाद यह अगले 150-200 किलोमीटर की यात्रा कर सकती है. इस बीच, आयशर ने एलएनजी और सीएनजी आधारित आयशर प्रो 8055 ट्रक पेश किया. यह दोनों ईंधन पर चलने में सक्षम है.

Also Read: Auto Expo 2023 : ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो 2023 का हुआ आगाज, शाहरूख खान ने की शिरकत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें