Baby Shark YouTube Video: यूट्यूब पर बेबी शार्क डांस वीडियो ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है. यह YouTube का पहला वीडियो बन गया है, जिसे दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है. इससे पहले किसी भी YouTube वीडियो को इतने व्यूज नहीं मिले हैं.
बेबी शार्क वीडियो कॉर्टून कैरेक्टर का सॉन्ग ऐंड डांस वाला वीडियो है. इस वीडियो ट्रैक को साउथ कोरियन म्यूजिक के साथ पेश किया गया है. इस दक्षिण कोरियाई ट्रैक ने लुइस फोंसी और डैडी यांकी के मेगाहिट ‘डेस्पासिटो’ के म्यूजिक वीडियो को पीछे छोड़ दिया है, जिसे 7.7 अरब बार देखा गया है.
Also Read: T-Series ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, YouTube पर सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा 200 मिलियन के पारबेबी शार्क वीडियो को लगभग साढ़े पांच साल पहले, जून 2016 में रिलीज किया गया था. यह बच्चों के लिए कोरियन बैंड Pinkfong सीरीज का गाना है. यह गाना अपने अनोखे ट्यून और शानदार लिरिक्स के चलते बच्चों के बीच दुनियाभर में काफी फेमस हो चुका है. इस गाने को नवंबर 2020 में गिनीज वर्ल्ड रिकाॅर्ड का खिताब मिला था, उस समय इस वीडियो के लगभग 7 अरब व्यू थे.
यूनाइटेड नेशन्स पॉपुलेशन फंड (UNFPA) की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया की कुल जनसंख्या लगभग 780 करोड़ है. लेकिन बेबी शार्क वीडियो को 1000 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है. इस वीडियो को नवंबर 2020 में गिनीज वर्ल्ड रिकाॅर्ड में जगह मिली थी, उस समय इस वीडियो के लगभग 7 अरब व्यू थे. तब से लेकर अब तक 15 महीनों के दौरान यह वीडियो सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियो की लिस्ट में टॉप पर है.
YouTube के सबसे ज्यादा देखे गए टॉप-5 वीडियोज की बात करें, तो यहां 10 बिलियन व्यूज के साथ पहले नंबर पर Baby Shark Dance है. वहीं, 7.7 बिलियन व्यूज के साथ दूसरे नंबर पर Despacito है. 6.1 बिलियन व्यूज के साथ LooLoo Kids के Johny Johny Yes Papa ने तीसरे नंबर पर जगह बनायी है. इसी तरह Ed Sheeran का Shape of You सॉन्ग 5.58 बिलियन व्यूज के साथ चौथे नंबर पर और Wiz Khalifa का See You Again सॉन्ग 5.38 बिलियन व्यूज के साथ पांचवे नंबर पर है.
Also Read: YouTube सबसे ज्यादा क्या सर्च करते हैं भारतीय? देखें पूरी लिस्ट