21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

7226 रुपये देकर घर ले जाएं Bajaj की यह सस्ती बाइक, माइलेज भी है शानदार

Affordable Bike, Bajaj Platina : बजाज ऑटो (Bajaj Auto) फेस्टिव सीजन के मौके पर बड़े ऑफर्स लेकर आयी है. कंपनी ने अपनी किफायती मोटरसाइकिल Bajaj Platina 110 पर कुछ खास ऑफर्स का ऐलान किया है.

Affordable Bike, Bajaj Platina : नवरात्रि के मौके पर आप अगर कोई सस्ता सुविस्ता मोटरसाइकिल खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके पास बढ़िया मौका है. बजाज ऑटो (Bajaj Auto) फेस्टिव सीजन के मौके पर बड़े ऑफर्स लेकर आयी है. कंपनी ने अपनी किफायती मोटरसाइकिल Bajaj Platina 110 पर कुछ खास ऑफर्स का ऐलान किया है.

बजाज की यह रफ ऐंड टफ बाइक गांव कस्बा और शहर, हर जगह पसंद की जाती है. माइलेज की बात करें, तो Bajaj Platina 80 से 85kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है. आइए इस मोटरसाइकिल के फीचर्स और इस पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में जानें-

इस फेस्टिव सीजन में अगर आप Bajaj Platina 110 खरीदते हैं, तो आपको कुल 2800 रुपये की बचत होगी. इसके साथ ही, आप इस मोटरसाइकिल को 7226 रुपये की आकर्षक डाउन पेमेंट पर घर ले जा सकते हैं.

Also Read: Honda H’ness CB 350 के बाद Royal Enfield को टक्‍कर देने अब आ रही Bajaj Neuron

Bajaj Platina 110 के 100ES ड्रम वेरिएंट की कीमत की बात करें, तो वर्तमान में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 59,900 रुपये है, लेकिन इस फेस्टिव सीजन बजाज प्लैटिना का यह वेरिएंट आपको 58,300 रुपये में मिलेगा.

Bajaj Platina 110 के 100ES डिस्क वेरिएंट की मौजूदा दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 62,125 रुपये है, लेकिन इस त्योहार यह वेरिएंट आपको 59,325 रुपये में मिलेगा.

Bajaj Platina 110 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस, 102 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है. इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 7.9 PS की पावर और 5500 आरपीएम पर 8.3 Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है.

Also Read: Most Affordable BS6 Bikes in India: देश की सबसे सस्ती बाइक्स ये हैं, आपके लिए कौन-सी रहेगी बेस्ट

Bajaj Platina 110 का डाइमेंशन कुछ इस प्रकार है- लंबाई 2006 मिलीमीटर, चौड़ाई 713 मिलीमीटर, ऊंचाई 1100 मिलीमीटर और व्हीलबेस 1255 मिलीमीटर है. वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 200 मिलीमीटर है. Bajaj Platina 110 में 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है.

Bajaj Platina 110 का सस्पेंशन कुछ ऐसा है- फ्रंट में 135 मिलीमीटर टेलिस्कोपिक टाइप हाईड्रॉलिक सस्पेंशन दिया है. वहीं, रियर में 110 मिलीमीटर व्हील ट्रेवल, नाइट्रॉक्स गैस के साथ SOS सस्पेंशन दिया गया है.

Bajaj Platina 110 की ब्रेकिंग और सेफ्टी टेक्नोलॉजी पर चर्चा करें, तो इसके फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक लगा है. वहीं, इसके रियर में 110 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है. सुरक्षा के लिए इसे रियर में CBS फीचर से लैस किया गया है.

Also Read: Cheapest Motorcycles : देश की सबसे सस्ती मोटरसाइकल्स; दाम में कम, काम में दम

Bajaj Platina 110 की कीमत और ऑफर्स के बारे में हमने आपको जो जानकारी दी है, उसमें थोड़ा-बहुत अंतर संभव है. वजह यह है कि बाइक की कीमत और ऑफर्स शहर और डीलरशिप के अलावा, बाइक के वेरिएंट और कलर के आधार पर घट-बढ़ भी सकते हैं. आपके शहर में बजाज प्लैटिना 110 की कीमत और ऑफर्स की जानकारी के लिए Bajaj Auto के नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर लेना सही होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें