15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bajaj Dominar 250 हो गई 17 हजार रुपये तक सस्ती, जानें नयी कीमत

Bajaj Dominar Price Cut: नयी मोटरसाइकिल खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. Bajaj Auto ने अपनी टूरिंग मोटरसाइकिल Dominar 250 की कीमत में बड़ी कटौती का ऐलान किया है. Bajaj Dominar 250 स्पोर्ट्स टूरिंग बाइक के प्राइस में भारी गिरावट हुई है. कंपनी ने डोमिनार 250 की कीमत 1,54,176 रखी है. जो बाइक के पिछली कीमत की तुलना में 16,800 रुपये कम है.

Bajaj Dominar Price Cut: नयी मोटरसाइकिल खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. Bajaj Auto ने अपनी टूरिंग मोटरसाइकिल Dominar 250 की कीमत में बड़ी कटौती का ऐलान किया है. Bajaj Dominar 250 स्पोर्ट्स टूरिंग बाइक के प्राइस में भारी गिरावट हुई है. कंपनी ने डोमिनार 250 की कीमत 1,54,176 रखी है. जो बाइक के पिछली कीमत की तुलना में 16,800 रुपये कम है.

आपको बता दें कि कुछ महीने पहले ही बजाज ने भारत में डोमिनार 250 की कीमत में लगभग 3,000 की बढ़ोतरी की थी. कीमत बढ़ने के बाद बाइक की सेल्स पर असर पड़ता देख कंपनी ने वापस इसे पुराने रेट में बेचने का ऐलान किया. Bajaj Dominar 250 को पिछले साल ही लॉन्च किया गया था. युवाओं के बीच इस बाइक को लेकर काफी क्रेज है. ऐसे में जो इस मोटरसाइकिल को खरीदने के इच्छुक हैं वो अब इन्हें पहले के मुकाबले कम पैसे पर खरीद सकते हैं.

बजाज ऑटो ने अपनी डोमिनार 250 बाइक का दाम 16,800 रुपये घटा दिया है. अब इस बाइक का दिल्ली शोरूम में दाम 1,54,176 रुपये रह गया है. डोमिनार 250 में 248.8 सीसी का पेट्रोल इंजन है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, नये मूल्य से फ्रेंचाइज को और आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. इससे ग्राहकों को टूरिंग की दुनिया में पहला कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा.

Also Read: Bajaj Pulsar के सबसे पावरफुल एडिशन की लॉन्चिंग जल्द, जानिए कीमत और खूबियों की डीटेल

बजाज ऑटो के अध्यक्ष (मोटरसाइकिल कारोबार) सारंग कनाडे ने कहा, बजाज ऑटो में हमारा मानना है कि बाइक पर ‘टूर’ एक वास्तविक अनुभव का दरवाजा खोलता है. हमने पाया है कि युवाओं के लिए बाइकिंग सिर्फ सड़क पर आनंद से आगे भी बहुत कुछ है. ऐसे में बाइक सही प्रदर्शन, डिजाइन और बेहतर अनुभव प्रदान करने वाली होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसे समय जब उद्योग में दाम बढ़ रहे हैं हमने डोमिनार 250 की कीमत में कटौती की है. बजाज ने डोमिनार 250 मार्च, 2020 में पेश की थी.

Bajaj Dominar 250 के फीचर्स की बात करें, तो इसमें BS6 कंप्लायंट 248.77 सीसी सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, DOHC, 4-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड, ट्विन स्पार्क, FI इंजन दिया है. इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 27 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 23.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका दमदार इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है.

Also Read: Hero Motocorp की सबसे सस्ती बाइक HF 100 कितनी दमदार है?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें